10:15 AM, 20-APR-2023
यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजों को जारी करने के लिए तैयारी कर रहा है। छात्र भी नतीजों को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
09:21 AM, 20-APR-2023
UP Board 10th, 12th Result Date
साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण 10वीं-12वीं नतीजे 27 जून को घोषित किए गए थे। वहीं 2021 में सत्र के डिले हो जाने के कारण ये नतीजे 31 जुलाई को घोषित किए गए।
09:02 AM, 20-APR-2023
UP Board Result 2023 Live Update
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(यूपीएमएसपी) द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 3 करोड़ 19 लाख से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। माध्यमिक शिक्षा परिषद अप्रैल के तीसरे या चौथे हफ्ते में 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले 59 लाख छात्र छात्राओं का रिजल्ट जारी कर सकता है।
03:08 PM, 19-APR-2023
UP Board Result 2023 Live Update
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हो चुकी हैं। मूल्यांकन कार्य भी पूूर्ण हो चुका है। छूटे हुए परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी कराई जा चुकी हैं। अब परीक्षार्थीयों को रिजल्ट का इंतजार है। परीक्षार्थी रिजल्ट को लेकर एक दूसरे से चर्चा कर रहे हैं। कुछ परीक्षार्थी आश्वस्त हैं कि परीक्षा अच्छी गई है इसलिए उनका रिजल्ट अच्छा आएगा।
02:27 PM, 19-APR-2023
UPMSP 10th result 2023
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(यूपीएमएसपी) द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 3 करोड़ 19 लाख से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। माध्यमिक शिक्षा परिषद अप्रैल के तीसरे या चौथे हफ्ते में 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले 59 लाख छात्र छात्राओं का रिजल्ट जारी कर सकता है।
01:27 PM, 19-APR-2023
UP High School Result परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या
हाईस्कूल में कुल छात्रों की संख्या- 31,16,487
इंटरमीडिएट में कुल छात्रों की संख्या- 27,69,258
छात्रों की कुल संख्या- 58,85,745
12:37 PM, 19-APR-2023
UP Board Sarkari Result
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा बिना पुनर्परीक्षा कराए संपन्न कराकर करीब 30 वर्षों का रिकार्ड तोड़ चुका है।
10:56 AM, 19-APR-2023
UP Board 10th, 12th Result Date
18 मार्च से प्रदेश भर में 258 केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू कराया गया था। कुल 3.19 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक अप्रैल तक कराया जाना था, लेकिन बोर्ड ने पहली बार परीक्षकों को प्रशिक्षण देकर मूल्यांकन शुरू कराया, जिसके चलते यह कार्य तय समय से एक दिन पहले यानी 31 मार्च को ही संपन्न हो गया। मूल्यांकन के लिए 1,43,933 परीक्षक लगाए थे।
10:34 AM, 19-APR-2023
UP Board result 2023 kab aayega
हाईस्कूल की परीक्षा में पहली बार प्रत्येक विषय में 20 अंक की परीक्षा OMR शीट पर कराई गई है। इस शीट का मूल्यांकन यूपी बोर्ड ने परीक्षा के दौरान ही शुरू करा दिया था। इसकी निगरानी का कार्य सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों को सौंपा गया था इसके पूर्व हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हुई थी। हाईस्कूल की परीक्षा तीन मार्च और इंटरमीडिएट की चार मार्च को संपन्न हुई।
11:05 PM, 18-APR-2023
यूपी बोर्ड रिजल्ट लेटेस्ट अपडेट इन हिंदी
यूपीएमएसपी (UPMSP) के कार्यालय में पदस्थ विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक यूपी बोर्ड हाई स्कूल यानी 10वीं और इंटर मीडिएट (UP Board Inter) यानी कक्षा 12वीं का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जा सकता है।
10:14 PM, 18-APR-2023
UP Board Exam Result: ठप हो सकती है यूपीएमएसपी की वेबसाइट
यूपी बोर्ड की ओर से इस बार 58 लाख से अधिक विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया जाना है। इसलिए, लाखों अभिभावक और विद्यार्थी रिजल्ट की तारीख जानने के लिए लगातार यूपीएमएसपी की वेबसाइट को लगातार विजिट कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि रिजल्ट के दिन यूपी बोर्ड की वेबसाइट क्रैश यानी ठप हो सकती है। इस स्थिति में छात्रों और अभिभावकों को खासी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
09:33 PM, 18-APR-2023
UPMSP UP Board 2023 यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें?
यूपी बोर्ड परिणाम 2023 के जारी होने के बाद कक्षा 10वीं या 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए upmsp.edu.in विजिट करें। छात्रों के पास नामांकन / पंजीकरण संख्या होनी चाहिए।
UP Board Results 2023 UPMSP Latest Update
यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कक्षा के परिणाम 2023 आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in के साथ ही अमर उजाला की रिजल्ट वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं।
07:04 PM, 18-APR-2023
UP Board Exam रिजल्ट जारी होने के बाद जरूर करें यह काम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी अगली कक्षाओं में दाखिले के लिए अपनी अंकतालिका और माइग्रेशन सर्टिफिकेट जरूर प्राप्त कर लें। अन्यथा बाद में देरी के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यूपीएमएसपी की ओर से यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की तारीख भी जल्द ही घोषित की जाने वाली है।
04:53 PM, 18-APR-2023
UP Board Result 2022 Class 10-12th Result
परिषद की ओर से रिजल्ट जारी करने को लेकर संभावित तारीख की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। लेकिन, जानकारी मिली है कि रिजल्ट की घोषणा इस माह में कर दी जाएगी।