Search
Close this search box.

गोरखपुर में आज होगी नई स्टील फैक्ट्री की शुरुआत:CM योगी करेंगे उद्घाटन, कल गडकरी के साथ देंगे 4 नए फोरलेन की सौगात

Share:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दो दिन के दौरे पर गोरखपुर आएंगे। इस दौरान सीएम योगी की मौजूदगी में एक बड़े उद्योग का उद्घाटन होगा तो फोरलेन सड़कों की कनेक्टिविटी की सौगात भी मिलेगी। फोरलेन सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ उपस्थित रहेंगे।

बांसगांव में होगा सांसद खेल स्पर्धा का समापन
आज रविवार को बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद कमलेश पासवान की मेजबानी में सांसद खेल स्पर्धा का समापन समारोह कौड़ीराम के जीडी इंटर कॉलेज डिघवा में आयोजित है। इसमें खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सानिध्य और मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

इसके अलावा आज ही मुख्यमंत्री गीडा के सेक्टर 23 में अंकुर उद्योग लिमिटेड के इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का उद्घाटन कर जनपद के औद्योगिक विकास की तस्वीर में नया रंग भरेंगे। अंकुर उद्योग लिमिटेड के निदेशक निखिल जालान के मुताबिक मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन के सहयोग से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

4 फोरलेन का होगा शिलान्यास
वहीं, कल सोमवार को सीएम योगी बक्शीपुर स्थित श्रीचित्रगुप्त मंदिर सभा के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यहां उनके हाथों पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण होगा। सोमवार को ही वह केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ करीब 5700 करोड़ रुपये की लागत वाली चार की संख्या में फोरलेन सड़कों के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे।

NHAI की तरफ से आयोजित शिलान्यास समारोह रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में होगा। यहां सीएम और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री के हाथों जंगल कौड़िया-सोनौली, जंगल कौड़िया-जगदीशपुर (गोरखपुर रिंग रोड बाईपास), रामजानकी मार्ग, महराजगंज-निचलौल-ठूठीबारी फोरलेन सड़क की आधारशिला रखेंगे।

4536 करोड़ रुपए होंगे खर्च
इस फोरलेन को बनाने में करीब 2562 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जबकि जगदीशपुर से जंगल कौड़िया तक रिंग रोड बनाने में 1974 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसमें से ये दो मुख्य सड़कें शामिल हैं।

जाम से मिलेगी मुक्ति
जगदीशपुर से कालेसर और कालेसर से जंगल कौड़िया तक बाईपास बन चुका है। जंगल कौड़िया से जगदीशपुर बाईपास बन जाने से सिटी के चारों तरफ रिंग रोड पूरी हो जाएगी। इससे शहर में लगने वाले जाम से पब्लिक को छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए NHAI ने ड्राइंग तैयार कर ली है। साथ ही इन सड़कों का शिलान्यास करने के लिए तैयारियां भी पूरी कर ली है।

गोरखपुर में बनने वाले रिंगरोड और फोरलेन का प्रस्तावित मैप।
गोरखपुर में बनने वाले रिंगरोड और फोरलेन का प्रस्तावित मैप।

एक नजर में देखें, सोनौली-जंगल कौड़िया फोरलेन

  • लंबाई 79.540 किमी
  • लागत- 2562 करोड़ रुपए
  • मार्ग सेक्शन सोनौली-जंगल कौड़िया
  • प्रस्तावित लेन 4
  • बाईपास 2
  • लघु सेतु 06
  • ROB 01
  • पाइप एवं बाक्स 105
  • व्हीकल अंडरपास 23
  • सर्विस रोड 33.17 किमी।
  • टोल प्लाजा 2
  • बस ले बाई 43

अब एक नजर गोरखपुर रिंग रोड पर

  • लंबाई 26.616 किमी
  • लागत-1974 करोड़
  • व्हीकल अंडरपास 11
  • बाईपास- ग्रीनफिल्ड
  • प्रस्तावित लेन 4
  • कलवर्ट 49
  • ट्रम्पेट इंटरचेंज 1
  • लेंथ सर्विस रोड 12.345 किमी
  • ROB 1
  • मेजर ब्रिज 1
  • माइनर ब्रिज 6
  • फ्लाई ओवर 2
  • टोल प्लाजा 1

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news