Search
Close this search box.

मर्डर के आरोपी ने SHO के पेट में गोली मारी:बहरोड़ में BJP कार्यकर्ता की हत्या की थी; पुलिस ने रोका तो फायरिंग

Share:

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को गोलियों से भूनने वाले दो आरोपियों को अलवर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रेवाड़ी से बहरोड़ (अलवर) की ओर आ रहे एक आरोपी को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी।

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि इस एनकांउटर में बहरोड़ एसएचओ के पेट में गोली लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट से उनकी जान बच गई।

वहीं, पुलिस की फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है। जबकि दूसरे आरोपी को भिवाड़ी के करीब पहाड़ी क्षेत्र से पकड़ा है।

बेनीवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह बहरोड़ हत्याकांड के दो आरोपियों अजय खोरी और रवि बेगपुर को गिरफ्तार किया है।

रवि को नाकाबंदी के दौरान निंभाेर (बहरोड़) से और रवि को भिवाड़ी क रामपुर से पकड़ा गया है। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी घायल हैं।

इलाज के बाद उन्हें थाने ले जाया गया है। आरोपी अजय के पैर में गोली लगी है जबकि रवि अंधेरे के कारण पहाड़ी से गिरने से घायल हो गया।

फायरिंग कर भागने की कोशिश की

भिवाड़ी एसपी के अनुसार सात मार्च को बहरोड़ के खोरी गांव के एक मंदिर में भाजपा कार्यकर्ता संजय यादव की सिर में पांच गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इसके बाद से वे आरोपियों की तलाश में बहरोड़ में ही कैंप कर रहे थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 3 टीमों का गठन किया गया था।

बहरोड़ एसएचओ वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गुरुवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अजय और रवि बाइक पर रेवाड़ी (हरियाणा) से बहरोड़ (अलवर, राजस्थान) की तरफ आ रहे हैं।

मुख्य आरोपी अजय खोहरी को पकड़ने के बाद पुलिस ने बाकी आरोपियों की भी तलाश शुरू कर दी है।
मुख्य आरोपी अजय खोहरी को पकड़ने के बाद पुलिस ने बाकी आरोपियों की भी तलाश शुरू कर दी है।

इस इनपुट पर पुलिस टीम को अलर्ट किया गया। देर रात 3 बजे पुलिस ने बहरोड़ थाना इलाके के गांव निंभोर से बसई खोर के बीच रास्ते पर नाकाबंदी कर दी।

इस दौरान शुक्रवार सुबह 4 बजे के आसपास आरोपी अजय खोरी अकेला बाइक पर आता नजर आया। पुलिस की टीम वहां मौजूद थी। पुलिस को देख वह बाइक घुमाने लगा तो बाइक स्लिप हो गई।

अजय खोरी ने पिस्टल से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। गोली पुलिस की बोलेरो कार के बोनट पर लगी। अगले ही पल अजय ने दूसरा फायर किया जो एसएचओ वीरेंद्र पाल सिंह को लगी। बुलेटप्रूफ जैकेट होने के कारण एसएचओ की जान बच गई।

जवाबी फायरिंग में पहले हवा में फायर किया गया, दूसरा फायर किया तो अजय के दाहिने पैर में गोली लग गई। पुलिस उसे हिरासत में लेकर बहरोड़ के कैलाश हॉस्पिटल लाई। इसके बाद उसे बहरोड़ थाने ले आया गया। अजय के पास पिस्टल मिली, दो फायर करने के बाद उसके पास एक जिंदा कारतूस मिला।

मुख्य आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी रवि बेगपुर (बाएं) को भी पकड़ा है, इसे रामपुर की पहाड़ी में गिरने के कारण चोट लगी।
मुख्य आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी रवि बेगपुर (बाएं) को भी पकड़ा है, इसे रामपुर की पहाड़ी में गिरने के कारण चोट लगी।

पहाड़ी पर छिपे होने की जानकारी दी

अजय को दबोचने के बाद पुलिस ने उससे उसके दूसरे साथी रवि बेगपुर के बारे में पूछा। अजय ने बताया बाइक पर रवि साथ आया था लेकिन वह उसे हरियाणा बॉर्डर पर ही उतार आया है। पुलिस ने दूसरी टीम को अलर्ट किया। दूसरी टीम को प्रशिक्षु आईपीएस सुजीत शंकर लीड कर रहे थे। जानकारी मिली कि रवि हरियाणा से भिवाड़ी के फूलबाग थाना इलाके में रामपुर की पहाड़ियों में छुपा है।

उस वक्त सुबह के करीब 5 बज रहे थे। प्रशिक्षु आईपीएस सुजीत शंकर की अगुवाई में पुलिस ने रवि बेगपुर को घेर लिया। इस दौरान पहाड़ी पर दौड़ते वक्त रवि गिरकर घायल हो गया। उसके पैर में चोट लगी। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और भिवाड़ी के सरकारी हॉस्पिटल में दिखाकर भिवाड़ी थाने ले गई। आरोपियों अजय और रवि से अब बहरोड़ और भिवाड़ी थाना पुलिस हत्याकांड को लेकर पूछताछ कर रही है।

फायरिंग में पुलिस की बोलेरो कार में भी गोली लगी है। करीब दो राउंड फायरिंग हुई है।
फायरिंग में पुलिस की बोलेरो कार में भी गोली लगी है। करीब दो राउंड फायरिंग हुई है।

​​​​​​​सिर में मारी थीं पांच गोलियां

अलवर के बहरोड़ थाना क्षेत्र के खोहरी गांव में मंगलवार 7 मार्च को शाम करीब 8.30 बजे गांव के हनुमान मंदिर में मेला कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। वहां भाजपा कार्यकर्ता संजय यादव (30) उर्फ मुन्ना अपने दोस्तों के साथ कुर्सियों पर बैठकर हुक्का पी रहा था।

इस दौरान कार में अजय-रवि समेत अन्य बदमाशों ने फायरिंग कर दी और मुन्ना खोहरी के सिर में पांच गोलियां मार दी। वारदात के बाद संजय को बहरोड़ के कैलाश हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बाद में सामने आया कि संजय यादव उर्फ मुन्ना पुत्र जगराम यादव की हत्या करने वाले उसी के पुराने दोस्त हैं।

जानकारी के अनुसार हत्याकांड में गांव खोहरी निवासी अजय यादव (32) पुत्र रामनिवास यादव, गांव हमीदपुर निवासी संदीप उर्फ बचिया (29) पुत्र सूबाराम और हरियाणा के अटेली थाना क्षेत्र के गांव बेगपुर निवासी रवि बेगपुर शामिल हैं।

ये सभी बदमाश सफेद रंग की बोलेरो कैंपर कार में आए और हत्या करके फरार हो गए।

वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर रील बनाई, जिसमें उन्होंने फिल्म के डॉयलॉग पर अपनी वीडियो पोस्ट की।
वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर रील बनाई, जिसमें उन्होंने फिल्म के डॉयलॉग पर अपनी वीडियो पोस्ट की।

​​​​​​​5 साल पहले का बदला लिया

करीब 5 साल पहले वर्ष 2017 में मृतक संजय यादव और बदमाश अजय यादव के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े में संजय ने अजय खोहरी की बेरहमी से पिटाई की थी। संजय के मर्डर के बाद आरोपियों ने फेसबुक लाइव पर कहा था कि मुन्ना खोहरी हमारा भाई था, हम उसे अपना भाई मानते थे, लेकिन वह गलत था। उसने 2017 में हमारे साथ ठीक नहीं किया। वह मुझे पहचान नहीं पाया।

​​​​​​​इंस्टाग्राम पर भी डाली पोस्ट

धुलंडी के दिन बदमाशों ने शराब पार्टी भी की थी। पार्टी में उन्होंने एक वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो में आरोपी कह रहे हैं कि जब हम आएंगे तो गर्मी थोड़ी बढ़ जाएगी.. पता चल जाएगा। हमारे यहां बदला लेने की परंपरा है, बहुत कॉपरेट कर चुके हैं कि पुरानी टीम को एडजेस्ट कर लें…।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news