पंजाब के बठिंडा रूरल से विधायक अमित रतन कोटफत्ता के करीबी रेशम गर्ग गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) विपक्ष के निशाने पर आ गई है। अकाली दल ने जहां AAP को बेईमान सरकार कहा है, वहीं भाजपा नेताओं ने AAP के बदलाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सभी मुख्यमंत्री भगवंत मान पर विधायक अमित रतन को बचाने की बात कर रहे हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार शाम की गई कार्रवाई में AAP की सरकार ने विधायक अमित रतन की गिरफ्तारी व कार्रवाई से पूरी तरह से इनकार कर दिया है, लेकिन शिकायतकर्ता गांव घुद्दा की महिला सरपंच सीमा रानी के पति प्रितपाल कुमार अभी भी अपनी बात पर अड़े हुए हैं। उनका अभी भी यही कहना है कि विधायक ने उनसे पैसों की मांग की थी। उन्हीं के कहने पर उन्होंने रेशम गर्ग को पैसे दिए थे।
विपक्ष लगा रहा विधायक को बचाने के आरोप
AAP सरकार की तरफ से विधायक अमित रतन पर कार्रवाई के खिलाफ चुप्पी साध जाने के बाद विपक्ष ने घेरना शुरू कर दिया है।
अकाली दल ने निकाला, AAP ने अपनाया
सांसद व बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट करके कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में शिरोमणि अकाली दल से निकाले जाने के बाद कट्टर बेईमान सरकार ने अमित रतन को टिकट दिया था। अब आप विधायक रतन मेरे विधानसभा क्षेत्र के एक सरपंच से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। भगवंत अब विधायक रतन के पीए पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। विधायक को गिरफ्तार क्यों नहीं करते और उनके कार्यों की जांच क्यों नहीं करते?
क्या यही बदलाव है
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करके कहा कि राजधानी को बर्बाद करने वाले भ्रष्टाचारी शासन को पंजाब में लागू किया जा रहा है। इस खबर से अरविंद केजरीवाल के ईमानदार आप पंजाब के विधायक अमित रतन कोटफत्ता का पर्दाफाश हो गया, जो 4 लाख रुपए की रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया था। क्या यही है ‘बदलाव’ भगवंत मान ?
असल दोषी विधायक अमित रतन
अकाली दल के नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया ने कहा कि घोटाले के असली दोषी आप विधायक अमित रतन हैं। कट्टर बेईमान सरकार द्वारा उठाए जाने से पहले अमित रतन को अकाली दल से भ्रष्टाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया था। भगवंत मान उसे बचाना बंद करो। भ्रष्टाचारियों को सिर्फ इसलिए बख्शा नहीं जा सकता क्योंकि वे AAP के विधायक हैं।