Search
Close this search box.

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने बम से उड़ाया पंचायत भवन:प्रतिरोध सप्ताह में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में नक्सली, सुरक्षा बल मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार

Share:

पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के गोईलकेरा थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने पंचायत भवन को आईईडी बम विस्फोट कर उड़ा दिया है। घटना बीती रात की है। नक्सलियों ने गोईलकेरा के कदमडीहा पंचायत के गितिलपी स्थित पंचायत भवन को बम विस्फोट कर उड़ाया।कोल्हान जंगल के इन ईलाकों में भाकपा माओवादियों के खिलाफ पिछले एक महीने से पुलिस और सुरक्षा बल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। नक्सली इस तरह की घटना को अंजाम देकर सुरक्षा बलों को चुनौती दे रहे हैं। भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना गुरुवार देर रात की है।

प्रतिरोध सप्ताह में हमले की रणनीति बना रहे हैं नक्सली

नक्सलियों द्वारा प्रतिरोध सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत ऐसी कई घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी है। मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बरकेला गांव के पास बम विस्फोट कर पुलिया को भी उड़ा दिया है। इस घटना के बाद सीआरपीएफ के साथ गोइलकेरा के साथ- साथ सोनुवा थाना के काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गये हैं। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल एक महीने से अभियान चला रहे हैं। इस अभियान में सुरक्षा बलों को कई बड़ी सफलता भी हाथ लगी है। पुलिस ने कई इलाकों से आईडी बम भी बरामद किया है. कई बार पुलिस एवं नक्सलियों के बीच भिड़ंत भी हो चुकी है। इस अभियान में सुरक्षा बलों को मिल रही लगातार सफलता से नक्सली दहशत में है।

चौतरफा घिर गये हैं नक्सली
पुलिस कई इलाकों में सर्च अभियान भी चला रही है। इन इलाके के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी बम बिछा रखे हैं। कई बार सुरक्षा बल नक्सली कैंप के बेहद करीब पहुंच जाते है। नक्सली सुरक्षा बलों पर हमला कर जंगल के औऱ अंदर चले जाते हैं और आईईडी बम लगा देते हैं। सर्च अभियान के दौरान कई सुरक्षा बल पहले भी इसकी चपेट में आये हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news