Search
Close this search box.

मातम में बदलीं शादी की खुशियां:बेटे की शादी के लिए शॉपिंग करने जा रहे दंपती को टैंकर ने रौंदा, मौके पर ही मौत

Share:

सूरत में बेटे की शादी के लिए शॉपिंग करने निकले दंपती की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि टैंकर चालक दंपती को अपनी जद में लेकर करीब 60 फीट तक घसीटता चला गया। बुधवार को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे हादसा वरियाव गांव के पास हुआ। टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दंपती नीचे गिर गए थे।

मृतक दंपती की फाइल फोटो।
मृतक दंपती की फाइल फोटो।

बेटे की शादी की खरीदी करने निकले थे
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दूसरी तरफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। रास्ता बंद कर विरोध शुरू कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओलपाड तहसील के जोथान गांव में स्थित हलपतिवासा निवासी दंपती सुरेश कनु राठौड़ (50 वर्ष ) और पत्नी गौरी सुरेश राठौड़ (45 वर्ष ) बुधवार सुबह बाइक से बेटे की शादी की खरीदी करने निकले थे। लेकन शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी।
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी।

भारी वाहनों को जला देने की चेतावनी दी
महिलाओं ने कहा कि आज के बाद इस जगह से भारी वाहन गुजरे तो उन्हें जला दिया जाएगा। यहां से गाड़ियां गुजरने नहीं दी जाएगी और जली हुई गाड़ियों के जिम्मेदार सरकार ही होगी। हालांकि लोगों को समझाने में जब पुलिस असफल रही तो रास्ता डायवर्ट कर दिया गया था।

टैंकर, जिसकी चपेट में आए दंपती।
टैंकर, जिसकी चपेट में आए दंपती।

ड्राइवर भागने की फिराक में था, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
कोरीवाड गांव के इलाके में टैंकर और बाइक के बीच हुई दुर्घटना में बाइक सवार दंपती को चपेट में लेकर 60 फीट दूरी तक घसीटा ले गया। आरोपी ड्राइवर टक्कर मारकर वहां से फरार होने की फिराक में था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पहले भी कई बार हो चुके हादसे
गांव के रास्ते पर भारी वाहनों के आने-जाने को लेकर ग्रामीण कई बार विरोध कर चुके हैं। इस बारे में उन्होंने अर्जियां भी की थी, बावजूद इसके रास्ते पर भारी वाहनों का आना-जाना बंद नहीं हुआ। इस तरह के गंभीर एक्सीडेंट कई बार हुए है। आ्ज जब हादसा हुई तो लोगों ने सड़क जाम कर दी। प्रशासन के अधिकारियों को भी मौके पर पहुंचना पड़ा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news