गुजरात के पाटण जिले के वरही के पास आज हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हो गए। घायलों में भी तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को राधनपुर और पाटण के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस उपाधीक्षक केके पांड्या ने बताया कि फुल स्पीड में जा रही जीप (GJ-08-A-9497) का टायर फटने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप एक खड़े ट्रक से जा टकराई। जीप का आगे के आधे से ज्यादा हिस्सा ट्रक के नीचे जा धंसा था। इसके चलते 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक की भी थी गलती
पुलिस उपाधीक्षक केके पांड्या के बताए अनुसार ट्रक हादसे में जीप चालक के अलावा ट्रक चालक की भी गलती सामने आई है। क्योंकि ट्रक सड़क के आधे रास्ते पर खड़ा था। इसके अलावा ट्रक के आसपास कोई बैरिकेड्स या ट्रक खड़ा होने को कोई निशान भी नहीं लगाया गया था। इसके चलते जीप और ट्रक चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।