महिला 5 मंजिला बिल्डिंग में फंसी थी, जन्म देने के बाद दम तोड़ दिया
सीरिया के अलेप्पो शहर से रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां मलबे के ढेर के नीचे किलकारी गूंजी। बताया जा रहा है कि एक मां ने 5 मंजिला बिल्डिंग के मलबे के नीचे बेटी को जन्म दिया और फिर दम तोड़ दिया। जन्म के करीब 10 घंटे बाद जब रेस्क्यू टीम को उसके रोने की आवाज आई, तब उसे बाहर निकाला गया। मलबे के नीचे मिली ये बच्ची अब अपने परिवार की इकलौती सदस्य है।
मृत बच्चे से लिपटकर रोया पिता
एक वीडियो मंगलवार से वायरल हो रहा है। यह सीरिया के जिंदरिस का है। इसमें एक पिता को अपने मृत बच्चे को पकड़कर रोता देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि सीरिया में भूकंप ने इस नवजात की जान ले ली। पिता अपने बच्चे को कंबल में लिपटाकर कसकर पकड़े हुए है। उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। वह बच्चे को लगातार चूम रहा है।
जख्मी बच्चे का पूरा परिवार खत्म
भूकंप की तीव्रता केवल रिक्टर स्केल पर ही नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगियों पर भी देखने को मिली है। सीरिया में एक छोटे से बच्चे का पूरा परिवार खत्म हो गया। रेस्क्यू टीम ने इस बच्ची को सुरक्षित जगह पहुंचाया। वीडियो में जख्मी बच्चे को एक पालने में लेटे देखा जा सकता है। उसके हाथ में बैंडेड लगी है और वह केले का टुकड़ा खा रहा है। यह पता नहीं चल पाया है कि ये मामला किस जगह का है।
भाई-बहन 17 घंटे मलबे के नीचे दबे रहे
सीरिया में एक बच्ची अपने छोटे भाई के साथ 17 घंटे तक मलबे के नीचे दबी रही। जब रेस्क्यू टीम उसे बचाने पहुंची तो उसने बातचीत में कहा- अंकल आप मुझे यहां से बाहर निकालिए, मैं आपकी सेवक बनकर रहूंगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों ही बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया है और अब वे सुरक्षित हैं। यह पता नहीं चल पाया है कि ये मामला किस जगह का है।
मृत बेटी का हाथ थामकर बैठा रहा पिता
तुर्किये के शहर कहरामनमारस में एक पिता अपनी मृत बेटी का हाथ थामे बैठा रहा। उसकी 15 साल की बेटी की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। पहले भूकंप का केंद्र दक्षिण-पूर्व तुर्की में स्थित कहारनमारास का पजारसीक जिला ही था।
बच्ची ने पूछा- मेरी मां कहां है?
तुर्किये के हताय शहर से भी दिल को छूने वाली घटना सामने आई। यहां रेस्क्यू ऑपरेशन में एक 7 साल की बच्ची को मलबे से बाहर निकाला गया। बच्ची रो रही थी। जैसे ही बच्ची को बाहर निकाला। उसने रेस्क्यू टीम से पूछा- मेरी मां कहां है? बच्ची के परिवार वालों के मिलने की कोई खबर नहीं है।
मलबे के नीचे दबे मासूमों का लगातार रेस्क्यू हो रहा है… देखें PHOTOS
तुर्किये-सीरिया भूकंप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
1. तुर्किये-सीरिया त्रासदी:अब तक 7,700 शव मिले, मौत का आंकड़ा 20 हजार से ज्यादा हो सकता है
तुर्किये और सीरिया में भूकंप से हालात बदतर होते जा रहे हैं। अब तक कुल 7,700 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंच गई है। दोनों देशों की मदद के लिए 70 से भी ज्यादा देश आगे आए हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का कहना है कि मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार जा सकता है।
तुर्किये और सीरिया में भूकंप से अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तुर्किये के अधिकारी युनुस सेजर ने बताया कि भूकंप के तीन झटकों के बाद 243 आफ्टरशॉक भी आए थे।
3. नवंबर में आया था 6.1 तीव्रता का भूकंप, चश्मदीद बोला- ऐसा लग रहा था बिल्डिंग गिर जाएगी
नवंबर में तुर्किये में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके झटके इतने तेज थे कि राजधानी अंकारा, इस्तांबुल और आस-पास के इलाकों में महसूस किए गए थे। हेल्थ मिनिस्टर फहार्टिन कोका ने कहा- 22 लोग घायल हुए। ये लोग भूकंप के डर से एक ऊंची इमारत से कूद गए थे।
4. तीन टैक्टोनिक प्लेट्स के बीच सैंडविच बना तुर्किये:खेत जोतने जैसी भूकंप की रेली तरंगों ने ढेर कर दी इमारतें
तुर्किये के लाखों लोगों को सोमवार सुबह 7.8 तीव्रता के भयंकर भूकंप ने झकझोर दिया। अब तक 912 लोगों की जान जा चुकी है। तुर्किये के बाहर सीरिया, लेबनान और इजराइल तक की धरती हिल गई। भास्कर एक्सप्लेनर में बताएंगे कि तुर्किये में क्यों आते हैं इतने भूकंप और इस बार का भूकंप 1939 के बाद सबसे खतरनाक क्यों है?
4. भूकंप से तुर्किये की इकोनॉमी को भी झटका: करेंसी लीरा में रिकॉर्ड गिरावट, महंगाई से घर का किराया 19,700 से 1,31,000 रु. पहुंचा
तुर्किये इस वक्त आर्थिक संकट से गुजर रहा है। देश की करेंसी लीरा लगातार कमजोर हो रही है और महंगाई दर 57% के करीब है। कॉस्ट ऑफ लिविंग के बढ़ने से जनता परेशान है। वहीं तुर्किये और सीरिया में सोमवार सुबह आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने परेशानी को और ज्यादा बढ़ा दिया है। इस भूकंप से अब तक 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।