Search
Close this search box.

नागपुर टेस्ट वाली पिच की तस्वीर चर्चा में:विकेट का एक हिस्सा सूखा यानी लेफ्ट हैंड बल्लेबाज को मुश्किल होगी, राइट हैंड फायदे में रहेंगे

Share:

क्रिकेट में पिच की जब भी बात होती है तो अमूमन यही कहा जाता है कि यह बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी या फिर गेंदबाजों के लिए। कभी आपने ऐसा सुना है कि कोई पिच दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अच्छी होगी, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को लिए काफी मुश्किल?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में कल से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में बिल्कुल ऐसी ही पिच देखने को मिल सकती है। इस पर विराट कोहली, स्टीव स्मिथ जैसे राइट हैंडर्स तो खूब रन बना सकेंगे लेकिन, डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा जैसे खब्बू बल्लेबाजों की हालत खराब हो सकती है।

अब कुछ सवालों से समझिए इस पिच को, पहला सवाल- पिच में अनोखा क्या है?

नागपुर टेस्ट की पिच देखने पर साफ हो जाता है कि दोनों ओर लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों के ऑफ स्टंप के एरिया को बिल्कुल सूखा छोड़ा गया है। इस पर रोलिंग भी नहीं की गई है। इसके उलट राइट हैंडर बल्लेबाजों के ऑफ स्टंप एरिया में पानी भी डाला गया और और इसकी रोलिंग भी की गई है।

ऐसी पिच का असर क्या होगा?
पिच का जो इलाका ड्राई है, वह जल्द टूट जाएगा। यानी लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों के लिए इस मैच में रन बनाना मुश्किल हो सकता है। वहीं राइट हैंड बल्लेबाजों को रन बनाने में उतनी मुश्किल नहीं आएगी, क्योंकि उनके लिए ऑफ साइड रोल भी है और पानी भी डाला गया है। यानी गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छा होगा।

पिच को ऐसा क्यों बनाया गया?
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइनअप में टॉप-8 में से 6 बल्लेबाज लेफ्ट हैंडर हो सकते हैं। भारतीय टीम के टॉप-8 में 1 या 2 बल्लेबाज ही लेफ्ट हैंडर होने वाले हैं। इस रणनीति से नागपुर की पिच पर ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी मुश्किल हो जाएगी।

इंडिया के कौन से स्पिनर्स फायदा उठा सकते हैं?
लेफ्ट हैंड स्पिनर्स रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल। दोनों ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबत बन सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट हैंडर्स के खिलाफ ड्राई पैच पर जडेजा और अक्षर आसानी से स्पिन करा पाएंगे। जिस रफ्तार से दोनों गेंद फेंकते हैं, उस पर टर्न मिलना शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी।

टीम मैनेजमेंट के कहने पर बदली पिच
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) ने जो पिच तैयार करवाई थी वह भारतीय टीम मैनेजमेंट को पसंद नहीं आई। VCA से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इसके बाद मुकाबले के लिए दूसरी पिच को तैयार किया गया। पिच चेंज किए जाने से VCA को आनन-फानन में कई बदलाव करने पड़े थे।

BGT से जुड़ी ये खबरें भी जरूर पढ़ें…

क्या टेस्ट में खत्म होगा विराट के शतक का सूखा:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में कोहली का रिकॉर्ड कमजोर, लायन सबसे बड़ा खतरा

करीब तीन साल तक आउट ऑफ फॉर्म रहने के बाद विराट कोहली ने 2022 के आखिरी महीनों में अच्छी वापसी की। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने करियर का पहला शतक जमाया, तो वनडे क्रिकेट में भी शतकों का सूखा खत्म किया। हालांकि वे अब भी टेस्ट क्रिकेट में पुराने अंदाज में नहीं दिखे हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news