वैशाली में बीती रात पटना से आ रही SUV गाड़ी में अचानक आग लग गई। जहां चालक ने सुझबुझ दिखाते हुए गाड़ी को तुरंत सड़क किनारे लगाया। गाड़ी में बैठे यात्रियों ने बाहर निकलकर किसी तरह अपना जान बचाया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं जेसीबी मशीन से जलती हुई गाड़ी पर मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। घटना के हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग के पासवान चौक के पास घटी।
इस दौरान NH पर अफरा तफरी मच गई। गाड़ी में सवार यात्री मोहन कुमार के मुताबिक गाड़ी पटना से समस्तीपुर जा रही थी जिसमे चालक सहित पांच लोग सवार थे। तभी अचानक हाजीपुर के पासवान चौक के पास गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में आग लगा देख ड्राइवर ने अचानक गाड़ी को रोककर सड़क किनारे किया और यात्री सहित बाहर सुरक्षित निकालने में सफल रहे। गाड़ी में 2 महिला सहित 5 यात्री सवार थे।
एसयूवी गाड़ी में लगी आग को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दिया। उसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यात्री का कहना है कि वह दिल्ली से पटना आए थे और पटना से समस्तीपुर जाना था। इसलिए उन्होंने एसयूवी गाड़ी भाड़े पर ले कर समस्तीपुर जा रहे थे। तभी अचानक हाजीपुर के पासवान चौक के पास गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी रुकते ही आनन-फानन में गाड़ी से उतरे और अपना सामान भी बाहर निकाल लिए इसलिए किसी भी तरह की कोई क्षति नहीं हुई लेकिन गाड़ी पूरी तरह जल गई है।