इंडिगो की दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट में शराब के नशे में एयर होस्टेस और पायलट के साथ मारपीट की गई है। बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 ने दिल्ली से पटना के लिए उड़ान भरी। दिल्ली से ही फ्लाइट के अंदर 3 युवक शराब पीकर दिल्ली से चढ़े थे।
फ्लाइट में बैठते ही तीनों हंगामा करने लगे। जब फ्लाइट के अंदर मौजूद एयर होस्टेस ने हंगामा कर रहे शराबियों को समझाने की कोशिश तो शराबी उसी से उलझ गए। उसके साथ बदसलूकी और छेड़खानी की।
सूत्र बता रहे हैं कि उनके साथ मारपीट की गई। इसके बाद जब फ्लाइट के कैप्टन एयर होस्टेस को बचाने आए तो उनके साथ भी शराबी उलझ गए। उनके साथ भी हाथापाई की। ये पूरी घटना रविवार की रात 8:55 पर दिल्ली से पटना पहुंची इंडिगो फ्लाइट 6E-6383 की है।
दिल्ली से ही शराब पीकर चढ़े थे तीनों
शुरुआती जानकारी के अनुसार इंडिगो की पटना आने वाली फ्लाइट में दिल्ली से ही शराब पीकर तीन लोग चढ़े थे। इसमें एक का नाम रोहित कुमार, दूसरे का नाम नितिन कुमार और तीसरे का नाम पिंटू कुमार है। ये तीनों बिहार के ही रहने वाले हैं। इन तीनों ने काफी शराब पी रखी थी। पूरी तरह से नशे में धुत थे।
दिल्ली से फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद से ही ये अंदर हंगामा करने लगे। इनकी वजह से फ्लाइट में सवार दूसरे पैसेंजर्स को भी काफी परेशानी हुई। काफी समय तक शोर-शराबा चलता रहा।
खुद को राजनेता का बता रहे थे करीबी
मने के बाद भी इनका हंगामा चालू रहा। जिस कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी और CISF को कैप्टन के जरिए सूचना दी गई। इन्हें एयरपोर्ट पर बाहर निकलने से पहले ही रोका गया। उस वक्त ये शराबी खुद को एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष का खुद को खास आदमी बताने लगे।
हालांकि, इसी बीच तीसरा साथी पिंटू मौका देख कर फरार हो गया। जबकि, CISF की तरफ से एयरपोर्ट थाना की पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन की।
देर रात को ही फ्लाइट के कैप्टन ने इस मामले में लिखित शिकायत की। जिसके बाद पुलिस रोहित और नितिन को गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले गई।