पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस (विलिस, सत्र 2021-2022) व मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस (एमलिस सूत्र 2022) की परीक्षा 16 जनवरी से 21 जनवरी के बीच होगी। एग्जाम का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा पहली पाली में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। विलिस में 16 को फाउंडेशन ऑफ लाइब्रेरी साइंस, 17 को लाइब्रेरी मैनेजमेंट, 18 को नॉलेज ऑर्गनाइजेशन क्लासिफिकेशन, 19 को नॉलेज ऑर्गनाइजेशन कैटलॉगिंग, 20 को इंफॉर्मेशन सोर्सेज एंड सर्विस, 21 जनवरी को कंप्यूटर बेसिक एंड एप्लीकेशन की परीक्षा होगी।
प्रोजेक्ट, प्रैक्टिकल, वाइवा आदि कॉलेज कराएंगे। एमलिस में 16 जनवरी को यूनिवर्स ऑफ नॉलेज एंड रिसर्च मेथड, 17 को फंडामेंटल्स ऑफ इंफॉर्मेशन साइंस, 18 को इंफॉर्मेशन रिट्राइवल, 19 को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड सिस्टम डिजाइन, 20 को इंफॉर्मेशन यूजर एंड नीड्स, 21 को इंफॉर्मेशन सोर्सेज एंड प्रोडक्ट्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी की परीक्षा होगी।
UG और PG रेगुलर और वोकेशनल कोर्सेज के लिए आज-कल भर सकते हैं फॉर्म
स्नातक (सत्र 2022-25) तथा स्नातकोत्तर (2022-24) के रेगुलर एवं वोकेशनल बीलिस, एमबीए एवं एमसीए के छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हैं, वे छात्र विश्वविद्यालय के परीक्षा पोर्टल पर जाकर 9 जनवरी व 10 जनवरी को अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। पीजी की परीक्षा 20 जनवरी से निर्धारित है। परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही विवि के पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा।