बिहार के मुख्यमंत्री अपने समाधान यात्रा के तहत आज सारण जिला में पहुंच रहे है। समाधान यात्रा के के प्रथम चरण में पांचवे दिन नीतीश कुमार सारण में बिभिन्न योजनाओं का निरीक्षण और समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक तौर पर पहले सुबह से ही लोग सक्रिय दिख रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा विगत कई दिनों से युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही थी।
मुख्यमंत्री पहले सोनपुर अनुमंडल के दरियापुर प्रखंड के सज्जनपुर मटीहान पंचायत के वार्ड 13 में भैरोपुर गावं में सभी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद छपरा मुख्यालय में जिला के सभी अधिकारियों सहित जीविका दीदी से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से दरियापुर और छपरा का भ्रमण करेंगे। हालांकि मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री के कारकेट का सड़क मार्ग द्वारा भी चलने का व्यवस्था किया गया है।
जानिए, छपरा में समाधान यात्रा हेतु मिनट टू मिनट कार्यक्रम
09.30 बजे- पटना से सड़क मार्ग द्वारा छपरा के लिए प्रस्थान वाया दीघा जे पी सेतु
10.00 बजे- दरियापुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम मटिहान आगमन
11.00 बजे- मटिहान से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, छपरा के लिए प्रस्थान
11.30 बजे- राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय आगमन और निरीक्षण
12.30- बजे जिला अतिथि गृह के लिए प्रस्थान
01.00 बजे- जिला अतिथि गृह आगमन
02.00 बजे- जिला अतिथि गृह स प्रेक्षागृह के लिए प्रस्थान
02.05 बजे- प्रेक्षागृह आगमन और जीविका दीदियों से संवाद
02.35 बजे – प्रेक्षागृह से समाहरणालय सभागार के लिए प्रस्थान
02.40 बजे -समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक
03.40 बजे -समाहरणालय सभागार से पटना के लिए प्रस्थान
स्वागत की तैयारियां जोरों पर
मुख्यमंत्री के स्वागत में छपरा मुख्यालय सहित दरियापुर से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग साफ-सफाई और रंग रोगन के साथ दुल्हन की तरह सज गया है। मुख्यालय में सभी जगह प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रंगाई पुताई और साफ सफाई कर शहर का कायाकल्प कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पूरे शहर को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है।
प्रशासनिक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री दरियापुर के भैरोपुर में निरीक्षण के बाद सड़क या वायु मार्ग से छपरा मुख्यालय पहुंचेंगे और मुख्यालय के बाद सर्किट हाउस में भी अपने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करेंगे। सभी कार्यों का समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री पुनः पटना को लौट जाएंगे।