Search
Close this search box.

पुलिस ने पानी खिंचवाने के बाद बाहर निकाली लाश;दो दिनों से लापता था LLB का छात्र

Share:

गौतम बुद्ध नगर के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में नाले से दो दिनों से लापता छात्र का शव बरामद हो गया। छात्र का बैग उतराता हुआ दिखा, इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। तब जाकर देर रात उसका शव मिला। छात्र के हाथ मे उसका फोन भी था।

शव की शिनाख्त गौर यमुना सिटी निवासी व हाईकोर्ट के वकील के बेटे दीपराज के रूप में हुई। दीपराज दो दिन पहले कॉलेज गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। हालांकि परिजनों ने अभी किसी भी तरह की तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

सोमवार से लापता था छात्र दीपराज
गौर यमुना सिटी में रहने वाले राजबहादुर सिंह दिल्ली हाई कोर्ट में वकील हैं। इनका 18 वर्षीय पुत्र दीपराज एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र था। परिजनों के मुताबिक, रोजाना की तरह छात्र सोमवार सुबह अपने कॉलेज गया था। लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसको फोन किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ बता रहा था।

पुलिस ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया।
पुलिस ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया।

पिता राज बहादुर सिंह ने बताया कि दीपराज के दोस्तों से भी पूछताछ की गई, उन्होंने भी कुछ नहीं कहा। सोमवार रात ही रबूपुरा कोतवाली पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस छानबीन में जुटी थी।

पम्पसेटों की मदद से नाले के पानी को खींचा गया
इसी दौरान मंगलवार शाम को छात्र का बैग सोसाइटी के पास ही स्थित एक नाले में तैरता मिला। इस पर पुलिस ने छात्र के नाले में डूबने की आशंका जताई। एनडीआरएफ टीम व गोताखोरों की मदद से घंटों तक नाले में सर्च ऑपरेशन चलाया। पम्पसेटों की मदद से नाले के पानी को खींचा गया।

पुलिस ने नाले के पानी को खिंचवाया, तब जाकर शव को बाहर निकाला जा सका।
पुलिस ने नाले के पानी को खिंचवाया, तब जाकर शव को बाहर निकाला जा सका।

देर रात को नाले से मिला शव
मंगलवार देर रात छात्र दीपराज का शव बरामद हो गया। छात्र का मोबाइल फोन भी उसके हाथ में था। आशंका जताई जा रही है कि कॉलेज से लौटने के दौरान घर जाते समय छात्र का पैर फिसलने से नाले में जा गिरा और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

इस बारे में रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा। फिलहाल लोगों से पूछताछ की जा रही है।

मृतक के परिजनों ने नहीं दी तहरीर
उन्होंने बताया कि हत्या या हादसा दोनों ही पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है। इस संबंध में अभी तक मृतक परिवार की तरफ से कोई शिकायत भी नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर मामले में जांच कर कानून कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने भी इसे महज एक हादसा बताया है। उन्होंने किसी भी तरह की हत्या या आत्महत्या की बात नहीं कही।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news