Search
Close this search box.

निकाय चुनाव में जीतने वाले को टिकट देगी भाजपा, रोजवेज के बेड़े में शामिल होगी जल्द 1100 बसें

Share:

आजमगढ़ जिले के दौरे पर देर रात आए प्रदेश के परिवहन मंत्री ने निकाय चुनाव को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में टिकट वितरण का आधार जीत का ही होगा। सभी कार्यकर्ताओं को जो पार्टी से जुड़े हैं उनको टिकट मांगने का अधिकार है। पार्टी लोकतांत्रिक है लेकिन उन कार्यकर्ताओं में से जो सबसे ज्यादा जीत का दावा रखता है उसको ही टिकट दिया जाएगा। पार्टी में कोई एक आदमी न टिकट बांटता है ना टिकट देता है। यहां सामूहिक रूप से निर्णय लिया जाता है। इसलिए जो भी पार्टी का प्रत्याशी होगा पूरी पार्टी उसके पीछे खड़ी रहेगी। कहीं से कोई गुटबाजी और बागी होने की बात नहीं है। पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होगा। प्रदेश सरकार के मंत्री का कहना है कि आने वाले दिनों में रोडवेज के बेड़े में 1100 बसें शामिल होंगी।

 

राहुल की यात्रा पर उठाया सवालिया निशान

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष महासचिव राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया। आजादी के बाद से ज्यादातर समय उनके पार्टी की और उनके परिवार की सरकार रही है। इस दौरान लोगों के बीच ज्यादा अलगाव हुआ है इसीलिए वह उसको जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। जहां तक उत्तर प्रदेश की बात है कांग्रेस का यहां पर अस्तित्व खत्म हो चुका है। उनसे ज्यादा प्रभावशाली ओम प्रकाश राजभर हैं।

 

बेड़े में जल्द शामिल होंगी 1100 बसें

आजमगढ़ में किसानों के द्वारा मंदुरी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के विरोध में पिछले दो महीने से चल रहे आंदोलन पर उन्होंने कहा कि ज्यादातर किसान इसके समर्थन में है कुछ तथाकथित लोग ही विरोध कर रहे हैं। यहां के लोगों को समझना चाहिए कि जब बड़े बोइंग उतरेंगे तो उसके लिए बड़ी जगह की जरूरत होगी। आजमगढ़ से बहुत ज्यादा लोग खाड़ी देशों में रहते हैं इसलिए उनकी सुविधा के लिए ही यह बनाया जा रहा है। परिवहन विभाग में कबाड़ा और खस्ताहाल बसों के कुछ दिनों बाद नई बसों से बदले जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने इसके लिए काफी बजट दिया है जल्द ही ग्यारह सौ बसें यूपी रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news