Search
Close this search box.

हादसे में दो चालक गम्भीर घायल, रेलिंग तोड़कर लटक गई कार, ग्रामीणों ने बाहर निकाला

Share:

औरैया में कोहरे का कहर मंगलवार को भी रहा। सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर मिहोली कट पर सात वाहन एक-एक कर टकरा गए। जिससे दो ट्रक के चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य मामूली घायल हुए हैं। इधर फफुंद रोड पर एक कार नहर की रेलिंग तोड़कर लटक गई। कार में सवार लोगों को ग्रामीणों ने मशक्कत कर सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार हटवाई। इस दौरान यातायात भी प्रभावित रहा।

 

 

सदर कोतवाली थाना क्षेत्र बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के मिहोली कट पर कोहरे के कारण सात गाड़ियां आपस मे टकरा गई। जिसमें एक हिमांशु वर्षीय पुत्र अनार सिंह निवासी अलीगंज जिला एटा डंपर लेकर किसनी की ओर जा रहा था कि तभी बाईपास पर आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक मारी, जिसके कारण वह पीछे से घुस गया। गंभीर अवस्था में आनन-फानन में राहगीरों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।

 

ट्रक को बचाने के चक्कर में साइड से आई एक गाड़ी ने टक्कर

इसके अलावा एक ट्रक चालक शिवम भी घायल हुआ। छोटे भाई बलराम ने बताया कि वह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जा रहा था और बड़ा भाई डंपर चला रहा था कि तभी एक ट्रक को बचाने के चक्कर में साइड से आई एक गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हो गया। वहीं कहा जा रहा है कि लगभग 6 गाड़ियां आपस में टकरा गई है।

 

घायल ट्रक चालक का चल रहा इलाज।

घायल ट्रक चालक का चल रहा इलाज।

रेलिंग तोड़ते हुए लटक गई कार

  • दूसरी घटना फफुंद औरैया मार्ग पर हुई। लखनऊ निवासी भरत दिल्ली से परिवार के साथ आ रहे थे। फफुंद रोड पर सकरे नहर पुल पर रिफ्लेक्टर संकेतांक न होने से कार नहर की रेलिंग तोड़ते हुए लटक गई। ग्रामीणों ने चीख पुकार सुनी तो दौड़कर आए और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार हटवाई। कार में सवार सभी छह लोगों के सुरक्षित होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news