मेरठ में सोमवार देर रात एक काले तेल के टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर के टायरों के गर्म होने के कारण आग लगी। पहले टायरों ने आग पकड़ी और धीरे-धीरे टैंकर तक फैलने लगी। सूचना पर फौरन फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया बड़ा हादसा होने से बचा।
हापुड़ अड्डा पर लगी आग
मेरठ हापुड़ अड्डे पर देर रात एक बड़ा हादसा होते बचा। काले तेल के टैंकर ने अचानक आग पकड़ ली। गनीमत रही कि आग को जल्दी बुझा दिया गया। इससे कोई हानि नहीं हो सकी। टैंकर के चालक विकास यादव ने बताया कि वो जौनपुर का रहने वाला है।
विकास सोमवार को काले तेल का टैंकर लेकर पटना जा रहा था। विकास ने बताया कि उसे लगा कि गाड़ी गर्म हो रही है। वो जब तक टैंकर को किनारे लगाकर कुछ सोचता, अचानक गाड़ी गर्म हो गई। जब तब तक गाड़ी में आग लग गई।
पेट्रोल या मिट्टी का तेल सोचकर घबराए लोग
लोगों ने जैसे ही तेल के टैंकर में आग लगी देखी तो मौके पर हड़कंप जमा हो गया। पहले लोग समझ नहीं पाए कि टैंकर में क्या भरा है। कुछ लोगों को लगा कि इसमें पेट्रोल या मिट्टी का तेल कोई बेहद ज्वलनशील पदार्थ है। तुरंत लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। ये काला तेल फैक्ट्रियों में भट्ठी में जलाने के काम आता है। इसी के लिए पटना ले जाया जा रहा था।
टायर गर्म होने से लगी आग
सूचना पर मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। सीएफओ संतोष राय ने बताया कि शामली से काला तेल भरकर टैंकर पटना जा रहा था। मेरठ हापुड़ अड्डा पर पहुंचा टायर गर्म होने से आग लग गई। सूचना पर फायर सर्विस की टीम पहुंची और आग को बुझा दिया। टैंकर को कोई क्षति नहीं पहुंची।