संभल में सर्दी से बचाव के दृष्टिगत जरूरत मंदों के लिए रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का डीएम ने जायजा लिया। डीएम ने रैन बसेरा में पेयजल, कंबल व शौचालय आदि समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किए जाने तथा रुकने वालों का संपूर्ण विवरण पंजिका में दर्ज किए जाने के निर्देश दिए, साथ ही रेन बसेरे के सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
कंबल का भी किया गया वितरण
सोमवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शीतलर को देखते हुए शासन द्वारा निकाय प्रशासन को दिए रैन बसेरे का औचक निरिक्षण किया। मुरादाबाद रोड स्थित रैन बसेरे में किस तरह की व्यवस्था सुनिश्चत की गयी है, इसका जायजा लेते हुए जिलाधिकारी मनीष बंसल ने वहां की साफ सफाई की हकीकत देखी, कर्मियों को रैन बसेरे में शरण लेने वाले लोगों के लिए व्यवस्था चाक चौबंद रखने का कड़े निर्देश दिए, डीएम ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि शासन की मंशानुरूप इन रैन बसेरों में सारी सुविधाएं मुहैय्या करायी जाएं, ताकि शीतलहर में यहां शरण लेने वाले राहगीरों, निराश्रितों और बेसाहारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, साथ ही कंबल, रजाई की कमी न होने पाएं, सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएं और अलाव आदि की ही सुविधा रैन बसेरों के समीप उपलब्ध रहे। साथ ही डीएम ने रैन बसेरे में लगे सीसीटीवी को दुरुस्त करने के दिशा-निर्देश भी दिए। डीएम के निरीक्षण में एसडीएम विनय कुमार मिश्रा, पालिका ईओ रामपाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
रैन बसरे के लिए प्रचार की जरुरत: डीएम
डीएम मनीष बंसल ने बताया कि सर्दिया बढ़ रही हैं इसलिए शासन के निर्देश पर सभी जगह रेन बसेरा की व्यवस्था करनी है, आज हमने संभल का रैन बसेरा देखा है, यहां 50 बेड की व्यवस्था है, इतने लोग यहां आ नहीं रहे हैं इसलिए इसका व्यापक प्रचार करने के लिए जगह-जगह बैनर होर्डिंग लगाकर लोगों को अवगत कराया जाएगा। यहां पर कंबल और गद्दों की पर्याप्त व्यवस्था है, साफ-सफाई भी ठीक पाई गई है। सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराने के सख्त निर्देश दिए हैं।