Search
Close this search box.

दो दिन पहले आजमगढ़ में हुई थी गोली मारकर हत्या, गिरफ्तारी के लिए गठित की गई थी दो टीमें

Share:

आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के बघरा उंचहुंआ में शनिवार को देर रात पूर्व सैनिक की गोली मारकर हत्या के मामले में चारों आरोपी फरार हैं। सोमवार को देर रात एसपी अनुराग आर्य ने फरार चारों आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है।

शनिवार को देर रात पूर्व सैनिक रविकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में सचिन यादव के अंगूठे में भी गोली लगी थी। देर रात ही एसपी ने फील्ड यूनिट को घटनास्थल रवाना किया था और स्वयं अस्पताल पहुंचकर परिजनों से बात की थी। मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा थाने में दर्ज कराया गया था।

इन आरोपियों पर घोषित हुआ इनाम

एसपी अनुराग आर्य ने चारों आरोपियों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। फरार आरोपियों में से संचम यादव, पंजम यादव, लालजी यादव और अरविन्द यादव हैं। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने दो टीमें गठित की हैं, जो लगातार आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

आजमगढ़ में शनिवार को गोली मारकर हत्या के बाद अस्पताल पहुंचे एसपी ने परिजनों से ली थी मामले की जानकारी।
आजमगढ़ में शनिवार को गोली मारकर हत्या के बाद अस्पताल पहुंचे एसपी ने परिजनों से ली थी मामले की जानकारी।

घर से बाहर बुलाकर मारी गोलियां

घटना तरवां थाना क्षेत्र के बघरा उंचहुंआ गांव की है। शनिवार की देर रात पड़ोसी और उसके साथियों का रविशेष से विवाद हुआ। इसके बाद घर से 300 मीटर की दूरी पर गोली मारने की घटना को अंजाम दिया। बघरा उचहुवां गांव निवासी रविशेष यादव ( 36) अपने भाई सचिन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर के अंदर बैठे थे।

देर रात करीब 4 लोग असलहा से लैस होकर आए और रविशेष यादव को किसी काम के बहाने दरवाजे पर बुलाया। उसके पीछे छोटा भाई सचिन भी साथ आ गया। हमलावर रविशेष को निशाना बनाते गोली चला दी।

जिसमें रविशेष को सीने में दाहिने तरफ, गर्दन और पेट में 4 गोलियां लगी। लोगों ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टर ने रविशेष यादव को मृत घोषित कर दिया। वह 2019 में सेना से रिटायर होकर आया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news