Search
Close this search box.

PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने पर जताया विरोध, जमकर की नारेबाजी

Share:

सीतापुर में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामले में आज बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सीतापुर सांसद राजेश वर्मा और बीजेपी जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा के नेतृत्व में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। शहर के मुख्य चौराहे पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया। सांसद ने कहा कि पीएम के खिलाफ टिप्पणी करना पूरे देश भारत का अपमान है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भाजपाइयों ने पुतला फूंककर जताया विरोध
मामला शहर मुख्यालय का है। बता दें कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्रता पूर्ण टिप्पणी की थी। इसके बाद से जनता व भाजपाइयों में आक्रोश है। इसी के विरोध के चलते आज बीजेपी सांसद और जिलाध्यक्ष की अगुआई में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सड़कों पर उतरकर पाकिस्तानी विदेश मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शहर के मुख्य सड़कों पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला लेकर घुमाया।

इस दौरान मुख्यालय के सामने सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्यालय के सामने सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपाइयों ने सड़कों पर की नारेबाजी
शहर के लालाबग चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंककर विरोध जताया है। सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री द्वारा पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी अशोभनीय है, पूरी तरह से गलत है। इस विरोध प्रदर्शन से पाकिस्तान को लगेगा कि टिप्पणी करने से पहले एक बार सोचना पड़ेगा।

बिलावल ने पीएम मोदी पर ये दिया था बयान
दरअसल, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा, “ओसामा बिन लादेन मर गया है, लेकिन गुजरात का कसाई जीवित है और वह भारत का प्रधानमंत्री हैं।” पीएम मोदी का जिक्र करते हुए भुट्टो ने कहा कि उनके भारत के प्रधानमंत्री बनने तक अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। “यह आरएसएस के प्रधानमंत्री और आरएसएस के विदेश मंत्री हैं। आरएसएस क्या है? आरएसएस हिटलर के एसएस से प्रेरणा लेता है”।

इसे लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई थी। जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अधिवेशन में कहा था कि ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी को पनाह और पड़ोसी देश की संसद पर हमला कराने वाले देश को उपदेश नहीं देना चाहिए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news