शाहजहांपुर की जेल में लगातार बंदियों को तनाव से दूर रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने जेल के अंदर जादूगरी के कार्यक्रम का आयोजन कराया। जिसका बंदियों ने जमकर आनन्द लिया। जादूगरी को देखने के लिए मुख्य न्यायाधीश, डीएम, एसपी समेत तमाम अधिकारी भी पहुंचे। जेल अधीक्षक का कहना है कि लगातार बंदी जादूगरी देखने की इच्छा जता रहे थे। उसी को पूरा करने के लिए मशहूर जादूगर को बुलाया था।
पटना के रहने वाले मशहूर जादूगर डीके भारत अपनी टीम के साथ पिछले करीब एक महीने से शाहजहांपुर में जादूगरी दिखा रहे हैं। मिलाई के दौरान परिजनों ने जादूगरी देखने की बात बंदियों को बताई थी। बंदियों ने जेल अधीक्षक से जादूगरी देखने की इच्छा जाहिर की। जिसको पूरा करने के लिए जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने जादूगर डीके भारत से जेल के अंदर अपनी कला दिखाने के लिए बुलवाया।
जेल अधीक्षक ने जादूगर को किया सम्मानित
आज जादूगर डीके भारत अपनी टीम के साथ जेल पहुंचे। जहां सभी बंदियों को एक तरफ बैठाया गया। स्टेज बनाकर डीके भारत ने जादू की कला दिखाई। जादूगरी के कार्यक्रम को देखने के लिए मुख्य न्यायाधीश, डीएम उमेश प्रताप सिंह और एसपी एस आनन्द समेत तमाम अधिकारी भी जेल के अंदर पहुंचे। कार्यक्रम के बाद जेल अधीक्षक ने जादूगर को सम्मानित भी किया।
बंदियों को तनाव से दूर रखने का प्रयास
जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि बंदियों को तनाव से दूर रखने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। जादूगरी का कार्यक्रम कराया है। जिसे देखकर बंदी काफी खुश हैं। इससे पहले बंदियों के बीच क्रिकेट कराया गया था। लगातार अलग-अलग कार्यक्रम कराने से बंदियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।