भदोही जिले के गोपीगंज से पुलिस ने एक ऐसे एटीएम फ्रॉड गैंग का खुलासा किया है, जिसका एक सदस्य सिर पर विग लगाकर अपना भेष बदलकर लोगों के साथ फ्रॉड करता था। गैंग के सरगना सहित कुल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कई राज्यों के 28 चोरी के एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों में यह लोगों के साथ ठगी करते थे।
गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक एटीएम पर पैसा निकालने के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर बैंक उपभोक्ता के एटीएम कार्ड को चुराकर और पासवर्ड देखकर रुपए निकाल लिए थे। इसके अलावा जनपद के कई एटीएम मशीनों पर भी इसी तरह से उन्होंने मदद के बहाने लोगों के साथ फ्रॉड किया था। इस गिरोह का एक सदस्य भेष बदलने के लिए विग का प्रयोग करता था।
एटीएम मशीन के पास से किया गया गिरफ्तार
इन शातिर आरोपियों के पास से 28 चोरी के एटीएम कार्ड ,चोरी की एक मोटरसाइकिल, विभिन्न घटनाओं से अर्जित 21 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि भदोही जनपद के बैरी परवा निवासी विपुल सिंह, जौनपुर जिले के घनश्यामपुर निवासी पंकज खरवार और जौनपुर के ही रहने वाले घनश्यामपुर के शनि और अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों को गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव तिराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के पास से गिरफ्तार किया गया है।