पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की। इसको लेकर जनता में आक्रोश है। बदायूं में आक्रोशित भाजपाइयों ने शनिवार को मालवीय आवास गृह पर बिलावल भुट्टो का पुतला आग के हवाले किया। वहीं पुतले को लाठी और चप्पलों से पीटा गया। इस दौरान बिलावल भुट्टो के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
भाजपाई शनिवार दोपहर 12:30 बजे जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट चौराहे पर स्थित मालवीय आवास गृह पर पहुंचे। सैकड़ों की संख्या में भीड़ में यहां एकत्र होने के बाद पाक विदेश मंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि मोदी के खिलाफ एक शब्द भी भारत का कोई नागरिक अब बर्दाश्त नहीं करेगा। फिर चाहे पाकिस्तानी विदेश मंत्री बोले या कोई और हो।
इस दौरान पुलिस बल भी रहा तैनात
प्रदर्शन के दौरान यहां भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया गया। ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या अप्रिय घटना न होने पाए। वहीं एलआईयू भी भीड़ के बीच में शामिल रहकर टोह लेती रही। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष के अलावा नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल, विश्व जीत गुप्ता, अंकित मौर्य, सुधीर श्रीवास्तव व आशीष शाक्य समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
बिलावल ने पीएम मोदी पर ये दिया था बयान
दरअसल, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा, “ओसामा बिन लादेन मर गया है, लेकिन गुजरात का कसाई जीवित है और वह भारत का प्रधानमंत्री हैं।” पीएम मोदी का जिक्र करते हुए भुट्टो ने कहा कि उनके भारत के प्रधानमंत्री बनने तक अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। “यह आरएसएस के प्रधानमंत्री और आरएसएस के विदेश मंत्री हैं। आरएसएस क्या है? आरएसएस हिटलर के एसएस से प्रेरणा लेता है”।
इसे लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई थी। जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अधिवेशन में कहा था कि ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी को पनाह और पड़ोसी देश की संसद पर हमला कराने वाले देश को उपदेश नहीं देना चाहिए।