एयरपोर्ट पर नए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) का संचालन गुरुवार से शुरू हो जाएगा। इससे कम दृश्यता और खराब मौसम में भी विमान आसानी टेक ऑफ व लैंड कर सकेंगे। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि आईएलएस की स्थापना चार माह पहले की जा चुकी थी। इसको लेकर बुधवार को डीजीसीए की अनुमति मिली है। गुरुवार से इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
आईएलएस का निर्माण कार्य चार माह पूर्व अगस्त में ही पूरा कर लिया गया था। लेकिन डीजीसीए की अनुमति न मिलने की वजह से इसका संचालन नहीं किया जा रहा था। एयरपोर्ट पर 2004 में कैटेगरी एक का आईएलएस इंस्टाल किया गया था। इसकी वैधता जुलाई 2022 में समाप्त हो गई थी। इसको देखते हुए 6.46 करोड़ रुपये से नए आईएलएस की स्थापना की गई है।
– लाउंज के विस्तार के तहत नए रूप में सजेगा एक्जीक्यूटिव लाउंज
अगस्त 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर काशी में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। सम्मेलन को लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट के एक्जीक्यूटिव लाउंज को विस्तार देने की कवायद शुरू हो गई है। वर्तमान में यहां पर 10 से 12 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, अब 20 से 25 लोगों को बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
एयरपोर्ट के एक्जीक्यूटिव लाउंज को नए क्लेवर व नए रूप में सजाया जाएगा। काशी की कला, संस्कृति, इतिहास, मंदिर, घाट की चित्रकारी की एक झलक विभिन्न देशों से आने वाले लोग एयरपोर्ट पर ही देख सकेंगे। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर अन्य सुविधाओं में भी इजाफा किया जाएगा।
जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर एयरपोर्ट के एक्जीक्यूटिव लाउंज का विस्तार किया जाएगा। सम्मेलन में शामिल होने वाले मेहमानों को कोई दिक्कत न हो, इसको देखते हुए सुविधा बढ़ाई जाएगी – कौशल राज शर्मा, मंडलायुक्त