पिछले दो तीन दिनों से हवा की रफ्तार थमने के बाद गुरुवार की सुबह से मौसम बदल गया। हवा में नमी बढ़ने के कारण सुबह ठंड अधिक लग रही है। हालांकि धूप हुई लेकिन हवा की रफ्तार अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा होने की वजह से उसका असर कम दिख रहा था। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि पिछले दिनों वार्म फ्रंट गुजरने की वजह से थोड़ी ठंड से राहत मिली थी। दो दिन बाद से कोल्ड फ्रंट गुजरने से ठंड और बढ़ेगी। इस वजह से पारा भी गिरने के आसार हैं।