उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए हुए ऑनलाइन केंद्र निर्धारण को लेकर जिले से करीब 217 आपत्तियां जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई गई हैं। इनके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लेकर अंतिम सूची का अनुमोदन किया जाएगा। इसके बाद बोर्ड परीक्षा केंद्र की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद से जिले में कुल 764 विद्यालय संचालित है। उक्त विद्यालयों में हाईस्कूल में 106134 व इंटर में 93411 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। कुल परीक्षार्थियों की संख्या इस बार एक लाख 99 हजार 545 है। 11 दिसंबर को बोर्ड द्वारा कुल 306 केंद्रों की सूची जारी की है। पिछले तीन दिनों में 217 से अधिक आपत्तियां आ गई हैं। कहीं दूरी का तो कहीं अधिक परीक्षार्थियों का हवाला दिया गया है। जिन केंद्रों का निर्धारण हुआ है। उसमें कई स्कूलों के परीक्षार्थियों का केंद्र निर्धारित से अधिक दूर करने पर एतराज जताया गया है। वहीं कुछ केंद्रों पर अधिक परीक्षार्थी किए जाने को लेकर सवाल उठाए गए हैं। इस तरह की आपत्तियां कार्यालय में पहुंच रही हैं। डीआईओएस उमेश त्रिपाठी ने बताया कि 306 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की गई है। आपत्तियां बुधवार तक मिली हैं, अधिकांश में परीक्षार्थियों के ज्यादा होने और दूरी की बात कही गई है। 14 तक मिलने वाली कुल आपत्तियों का निस्तारण कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद अंतिम रूप से सूची जारी होगी।