नेपाल से पहरेदारी करने आए चौकीदारों ने मंगलवार की रात राज्य महिला आयोग की सदस्य के घर का ताला तोड़कर अलमारी से लाखों के जेवरात व रुपये चुरा लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस, फॉरेसिंक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है। महिला आयोग की सदस्य के भाई ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
अलीगढ़ के पिसावा में महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी के भाई भरत सिंह ने बताया कि उनकी बहन किसी काम से लखनऊ गई हुई थीं। मंगलवार की रात खटपट की आवाज सुनकर, वहां मौजूद कर्मचारी चमन पुत्र विसारद खान तथा दयाराम पुत्र सुमेर की आंख खुल गई। उन्होंने देखा कि कस्बा में पहरेदारी करने वाले नेपाल के जिला कैलाली थाना मोतीपुर के गांव भल्का का लक्ष्मण पुत्र नन्नाराम तथा मोतीपुर का अंबरनाथ एक बैग लेकर तेजी से जा रहे थे। जब सुबह आवास पर जाकर देखा गया, तो कमरों में सामान फैला पड़ा था। कमरे में मौजूद बेड की रैक व अलमारी के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने चोरी की जानकारी राज्य महिला आयोग की सदस्य को दी।
सूचना मिलने के बाद राज्य महिला आयोग की सदस्या ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने घटना की जांच पड़ताल की। एसपीआरए मुकेश चंद व सीओ खैर आरके सिसोदिया ने भी मामले की जांच पड़ताल की है। खोजबीन के दौरान एक लाइसेंसी पिस्टल अहाते के बगीचे में पड़ी पाई गई है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। एक टीम गठित कर नेपाल बॉर्डर पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भेज दी गई है।
मीना कुमारी ने बताया कि जब उन्होंने लखनऊ से आकर सामान की जांच पड़ताल की तो कुंडल, टोकस, एक गिन्नी, जंजीर, गले का हार, टीका, दो अंगूठी तथा करीब 40 हजार रुपये की नकदी गायब घर से गायब थी। इसकी लिस्ट पुलिस को सौंप दी गई है। आरोपी लक्ष्मण कई वर्षों से उनके अहाते में रह कर पिसावा में पहरेदारी करता था। दुकानदार उसे खर्चा भी देते थे और गरीब समझकर आयोग सदस्य मीना कुमारी ने रहने की व्यवस्था की गई थी। दो दिन पहले ही दो युवक उससे मिलने आए, तो आरोपियों ने उन्हें अपना रिश्तेदार बताया था।
बंद मकान से नकदी व सिलिंडर चोरी
अलीगढ़ में जट्टारी कस्बा के जरतौली रोड स्थित आदर्श नगर में बंद मकान से चोर नकदी समेत सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने चौकी में तहरीर दी है। पीड़ित शीशपाल पुत्र सोना सिंह ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। शादी कर वापस लौटा, तो घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोर एक एचपी कंपनी का गैस सिलिंडर व घर में रखे नौ हजार रुपये चोरी कर ले गए। पीड़ित ने चौकी में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कस्बावासी व व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने की मांग की है।