सफलता के रास्ते में कभी पूर्ण विराम नहीं लगता, प्रयास से मंजिल मिल ही जाती है। ऐसा ही कर दिखाया है सहायक अध्यापिका में चयन के बाद भी मोनिका की सफलता पर पूर्ण विराम नहीं लगा और उनका चयन पूर्ति निरीक्षक में हुआ।
हाथरस के तहसील मार्ग की रहने वाली सहायक अध्यापिका मोनिका दीक्षित ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा 2019 में सफलता प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया है। बेटी की सफलता से परिवार में जश्न का माहौल है, मिठाई बांटकर परिजनों ने खुशी का इजहार किया।
गांव मीरपुर के रहने वाली मोनिका दीक्षित के पिता अशोक कुमार दीक्षित ने बताया उनके सभी बेटे-बेटियां पढ़ने में शुरू से ही मेधावी रहे। मोनिका शुरुआत से ही पढ़ाई के प्रति बेहद गंभीर रही है। पहले उसने सहायक अध्यापक के रूप में चयनित होकर परिवार का नाम रोशन किया था।
कंपोजिट स्कूल मन्स्या कलां में अध्यापन कार्य करते हुए मोनिका स्कूल टाइम में सिर्फ बच्चों को पढ़ाने में ध्यान रखती हैं। अध्यापन करते हुए भी बाकी समय में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तैयारी कर बेहतरीन रैंक हासिल की। उसका चयन पूर्ति निरीक्षक के रूप में हुआ है।