लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वावधान में संचालित किए जाने वाले विद्या भारती विद्यालयों के आचार्यों का सीवान विभाग स्तरीय सम्मेलन 26 – 28 दिसंबर तक छपरा शहर के दर्शन नगर स्थित सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर के परिसर में आयोजित किया जाएगा। उक्त सम्मेलन में छपरा, सीवान एवं गोपालगंज जिले में संचालित किए जाने वाले सभी विद्या भारती विद्यालयों के आचार्य बन्धु भगिनी शामिल होंगे। उक्त जानकारी लोक शिक्षा समिति, बिहार के सीवान विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन ने दी।
उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कतिपय ज्येष्ठ – श्रेष्ठ अधिकारियो/विद्वतजनों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, विद्या भारती परिचय, एवं संघ परिचय तथा इस पर आधारित विविध प्रकार के प्रश्न मंच यथा समता, शारीरिक, आचार्य नियमावली, सम सामयिक विषयों पर आशु भाषण वंदना पुस्तक पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित होगी |