जिले में उत्पाद विभाग ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से कार्रवाई करने के बाद पकड़े गए विदेशी शराब को शनिवार देर शाम को शहर के पुलिस लाइन के खेल मैदान में बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया । पकड़े गए शराब की कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रहे है । इस पूरी प्रक्रिया में दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त सीवान सदर अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव मौके पर मौजूद रहे ।
अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस बल की सहयोग से जब्त जब विदेशी शराब को एक जगह पर एकत्रित करने के बाद नष्ट किया गया ।
उल्लेखनीय हो कि जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय के निर्देश पर एक विशेष अभियान के तहत सभी शराबों को पुलिस लाइन में लाकर बुलडोजर चलाया गया है । उन्होंने बताया कि सीवान में शराबबंदी कानून को पूरी तरह प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन वचनबद्ध है । शराब कारोबारियों और पीने के आरोपियों को तुरंत पकड़ने के बाद कार्रवाई की जा रही है ।
गौरतलब है कि सीवान जिले के 18 थानों से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अक्टूबर और नवंबर माह में सबसे अधिक शराब को जब्त किया गया है । इस बार उत्पाद विभाग और स्थानीय प्रशासन की मदद से 7406.960 लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया गया है । बता दें कि जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई सीवान सदर अनुमंडल तथा महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र से की है । शनिवार को देर शाम मजिस्ट्रेट के निगरानी में बुलडोजर चलाकर सभी शराबों को नष्ट कर दिया गया , इसके साथ ही सभी शराब की खाली बोतलों को गड्ढा खोद उसमें दफन किया गया ।