Search
Close this search box.

सर्दियों की सुबह ब्रेकफास्ट बनाने में होती है देर तो ट्राई करें ये साउथ इंडियन रेसिपी

Share:

सर्दियों में अक्सर सुबह देर से नींद खुलती है, जिसकी वजह से सारे काम देर से होते हैं और ब्रेकफास्ट बनाने में भी समय लग जाता है। अगर आप भी रोजाना की इस लेट-लतीफी से परेशान रहती हैं। तो इन साउथ इंडियन रेसिपी को ट्राई कर सकती हैं। ये ब्रेकफास्ट ना केवल जल्दी से तैयार हो जाते हैं बल्कि बच्चों से लेकर बड़े तक हर किसी को पसंद आते हैं। साथ ही खाने में सुपाच्य और बिना तले बन जाते हैं। तो चलिए जानें कौन सी हैं वो साउथ इंडियन रेसिपी।
idli
रवा इडली

इडली केवल साउथ इंडियन लोगों को ही नहीं बल्कि हर किसी को पसंद आती है। सुबह के नाश्ते में इडली बनाना इसलिए आसान है क्योंकि फटाफट कई सारी एक साथ बनकर तैयार हो जाती है। आप चाहे तो रात में ही इडली के बैटर को तैयार कर रख दें। सुबह बस चटनी के साथ गर्मागर्म इडली बनाकर परोस सकती हैं। ये ब्रेकफास्ट टिफिन में भी दिया जा सकता है।
appam
अप्पम

अप्पम भी साउथ इंडियन डिश है। जिसे आप सांभर और चटनी के साथ परोस सकती हैं। अप्पम भी एक साथ कई सारे बन जाते हैं। पहले तैयार किए हुए बैटर से फटाफट अप्पम बन जाते हैं। आप चाहे तो सूजी को दही में भिगोकर बैटर आधे घंटे पहले भी बना सकती हैं।
upma
उपमा

सूजी से तैयार उपमा साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट है। जिसे बनाने में बहुत कम वक्त लगता है। प्याज और राई के दानों का तड़का लगाने के साथ ही आप इसमे उड़द और चने की दाल का तड़का दें। साथ में भुनी सूजी डालकर कुछ देर भूने और साथ में मटर, शिमला मिर्च जैसी मनचाही सब्जियां डालें। पानी डालकर पकाएं और फटाफट तैयार हेल्दी नाश्ते को परोसें।

dosa

रवा डोसा

सुबह के नाश्ते में आप चाहे तो फटाफट डोसा भी तैयार कर सकती हैं। इसे नारियल की चटनी के साथ परोसें। इसे बनाने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news