Search
Close this search box.

असलहा के साथ सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, सरपंच समेत दो पर केस

Share:

सूबे में गन कल्चर के खिलाफ सरकार की सख्ती के चलते कपूरथला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड़ में है। थाना कपूरथला व सुल्तानपुर लोधी में दो अलग-अलग मामलों में सरपंच समेत दो लोगों पर केस दर्ज करके लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है।

थाना सिटी कपूरथला में दर्ज एफआईआर 266 के अनुसार जांच अधिकारी ईशरू प्रसाद को किसी मुखबिर ने सूचना दी कि संत नगर निवासी राजकुमार अपनी एक आईडी बिल्ला पतंदर के नाम पर बनाकर उस पर अपनी पिस्टल सहित फोटो पोस्ट की है। फेसबुक आईडी की जांच के बाद पता चला कि उक्त व्यक्ति ने अपनी पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट की है और साथ ही उसने अपने कई अन्य साथी दोस्तों की फोटो भी पिस्टल पकडे़ अपलोड की है।

वहीं सोशल मीडिया पर हाथों में गन पकड़ पर हथियार की खुलेआम प्रदर्शनी कर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने वाले एक आरोपी के खिलाफ थाना सुल्तानपुर लोधी में केस दर्ज किया गया है, परंतु आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है।

डीएसपी सुखविंदर सिंह ने बताया कि एएसआई कुलवंत सिंह, एचसी अरविंदरजीत सिंह व पुलिस पार्टी बस अड्डे पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि लखवीर सिंह सरपंच फरीदसराय ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें कार में सवार एक युवक अपने हाथ में एक गन पकड़कर हथियार की खुलेआम प्रदर्शनी कर रहा था। 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news