चंडीगढ़ के सेक्टर-48 के 100 बेड के अस्पताल में आखिरकार एक दिसंबर से ओपीडी का संचालन किया जाएगा। इसका आदेश जीएमसीएच-32 की डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. जसविंदर कौर ने शुक्रवार को जारी कर दिया है। इसके अनुसार अलग-अलग दिन अलग-अलग विभागों की ओपीडी में मरीज देखे जाएंगे। इस सुविधा से सेक्टर-48 समेत आसपास के क्षेत्रीय लोगों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि उस क्षेत्र की आबादी को इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए ही करोड़ों रुपये खर्च कर इस अस्पताल का निर्माण किया गया था।
बता दें कि सेक्टर- 48 में ओपीडी समेत अन्य सुविधाओं के संचालन के मुद्दे को अमर उजाला लगातार प्रमुखता से प्रकाशित करता रहा है। इसमें ओपीडी, जांच, एक्स-रे और दवा की दुकान व कैंटीन का संचालन मुख्य रूप से शामिल है। आदेश के अनुसार सेक्टर-48 में एक दिसंबर से आने वाले ओपीडी के मरीजों को सुबह 10 से 12 बजे तक इलाज मिलेगा। वहीं, इसके लिए सुबह 9 से 11 बजे तक पंजीकरण होगा। ओपीडी के दौरान सैंपल कलेक्शन यानी जांच और एक्स-रे की सुविधा बहाल रहेगी। बता दें सेक्टर-48 अस्पताल में ओपीडी शुरू न होने और सुविधाओं की बदहाल व्यवस्था अमर उजाला लगातार खबरें प्रकाशित करता रहा है।
पहले से शिफ्ट मरीजों का भी होगा इलाज
ओपीडी के साथ ही सेक्टर-48 के अस्पताल में जीएमसीएच-32 से शिफ्ट किए गए त्वचा रोग, मनोरोग, रेडियोथिरैपी और ओंकोलॉजी के साथ टीबी व रेस्पेरिटरी मेडिसिन के फॉलोअप मरीजों को प्री फॉलोअप अप्वांटमेंट के जरिए देखा जाएगा।
इस दिन होगी इनकी ओपीडी
- जनरल मेडिसिन: सोमवार और गुरुवार
- जनरल सर्जरी: मंगलवार और शुक्रवार
- बालरोग: बुधवार
- हड्डीरोग: शनिवार
ये हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। जिस सुविधा के लिए इस अस्पताल का निर्माण किया गया था उसका असली लाभ अब मिलेगा। क्षेत्र की जनता को इलाज के लिए घर से दूर जाने के बजाय नजदीकी अस्पताल में ही इलाज मिल सकेगा। इस निर्णय के लिए हम जीएमसीएच-32 प्रशासन को धन्यवाद देते हैं। – जेजे सिंह, सेक्टर-48 रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान।