उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि ट्रांसजेंडरों को सम्मानजनक जीवन यापन सहित अन्य परेशानियों का जो सामना करना पड़ता था, वह सभी समस्याएं अब खत्म हो रही हैं। उनकी समस्याओं के समाधान और उनके जीवन निर्वहन के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश सरकार व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। सरकारी सुविधाओं के मिलने से ट्रांसजेंडरों की आर्थिक स्थिति तेजी से सुधरेगी और वह सम्मानपूर्वक अपना जीवन यापन कर सकेंगे।
इसके पूर्व किन्नर अखाड़ा उप्र की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर ने रविवार को सिविल लाइंस स्थित सुभाष चन्द्र बोस चौराहे पर दिवंगत ट्रांसजेण्डरों की आत्मा की शांति एवं श्रद्धांजलि के लिये कैण्डिल मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि घटना-दुर्घटना में मृत ट्रांसजेण्डरों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि ट्रांसजेण्डरों को समाज में अपमान की स्थिति का अब सामना नहीं करना पड़ेगा। उनको सामान्य लोगों की तरह सभी सुविधाएं प्रदेश सरकार की ओर से मिलेंगी।
कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि ट्रांसजेण्डरों को सरकार की तरफ से आवास सहित अन्य योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है। कैंण्डिल मार्च हनुमान मंदिर के सेल्फी प्वाइंट से शुरू होकर डा राम मनोहर लोहिया चौराहा से होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर जाकर खत्म हुआ। इस दौरान कैंण्डिल मार्च में किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि, महंत वैष्णवी नंद गिरि, राधिका, नैना, शोभा, मनीषा, नगमा, आशा सहित बड़ी संख्या में किन्नर और ट्रांसजेण्डर मौजूद रहे।