Search
Close this search box.

नरवाल से पकड़े गए जैश के तीनों आतंकी छह दिन की पुलिस रिमांड पर

Share:

जम्मू जिले के बाहरी क्षेत्र नरवाल से पकड़े गए जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। गिरफ्तार आतंकी मोहम्मद यासीन, फरहान फारूक और फारूक अहमद से 3 एके-56 राइफल, 6 ग्रेनेड, 1 पिस्टल, 9 मैगजीन और 191 राउंड बरामद हुए थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू में सक्रिय जैश नेटवर्क का पता लगाने के लिए तीनों को छह दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि इन से गहन पूछताछ की जा सके। माना जा रहा है कि पूछताछ के आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां व बरामदगी हो सकती है।

बुधवार को नरवाल राजमार्ग पर त्रिकुटा नगर की पुलिस पार्टी ने नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान पुलिस ने एक तेल टैंकर नवंबर जेके02बीएफ-2965 को आगे बढ़ने के लिए कहा। तेल टैंकर आगे बढ़कर फिर से एनवायरनमेंट पार्क के पास रुका और वहां से यू-टर्न लेकर वापस फिर से नाके पर आकर रुक गया। पुलिस के जवानों ने ट्रक को फिर वहीं देखा और चालक से पूछताछ करनी शुरू कर दी। पुलिस की पूछताछ करने पर चालक के संतोषजनक जवाब न देने और चालक व उसके दो साथियों द्वारा पुलिस से हाथापाई करने के बाद पुलिस चालक और उसके दो साथियों को थाने ले गई और पूछताछ शुरू कर दी।

पुलिस कर्मियों ने जब तीनों के बारे में कश्मीर पुलिस से जानकारी जुटाई तो यह पता चला कि टैंकर चालक मोहम्मद यासिन पर कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकी वारदात में शामिल होने का आरोप है। वह जैश ए मोहम्मद के लिए काम करता है। उसके बाद पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में चालक ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे जैश के हैंडलर शाहबाज के संपर्क में था और उसने उसे जम्मू जा कर हथियार की खेप कश्मीर लाने के निर्देश दिए थे। उसने बताया कि उसने जम्मू से हथियार लेकर कश्मीर में सक्रिय आतंकियों को सौंपने थे। फिर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जब टैंकर की तलाशी ली गई तो उसमें से तीन एके 56 राइफल, एक पिस्तौल, नौ मैगजीन, 191 राउंड और छह ग्रेनेड बरामद किए गए। चालक की पहचान यासीन निवासी पुचिल पंपोर, फरहान फारूक निवासी द्रंगबल पंपोर और फारूक अहमद निवासी द्रंगबल पंपोर के रूप में की गई है। तीनों से आगे की पूछताछ जारी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news