पंजाबी लोक गायिका सोनिया मान ने राज्य की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा है। सोनिया मान ने सभी गायकों से मौजूदा हालात के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। सोनिया मान किसान आंदोलन के दौरान भी काफी सुर्खियों में रही हैं।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लाइव हुई सोनिया मान ने बुधवार को कहा कि पंजाब में एके 47 से ऊपर के हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है और जेलों से कत्ल करवाए जा रहे हैं। पंजाब में एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री गैंगस्टरों के निशाने पर आ गई है। हर घटना में सीआईडी व इंटेलीजेंस फेल हो रही है। पंजाब में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है। सोनिया मान ने सभी गायकों व कलाकारों को एकजुट होकर अपनी सुरक्षा का मुद्दा उठाने की अपील करते हुए कहा कि अगर समय रहते नहीं चेते तो इससे भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं
