जिन छात्र-छात्राओं ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में भाग लिया था, उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. राजस्थान बोर्ड ने पहले राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम चेक कर सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला (Education Minister BD Kalla) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया. राजस्थान बोर्ड की 12वीं साइंस परीक्षा के लिए इस साल 2,31,989 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, कॉमर्स के लिए 27,339 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए एसएमएस की सुविधा भी प्रदान की गई है. एसएमएस द्वारा साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट देख ने के लिए विद्यार्थी RJ12S <स्पेस> रोल नंबर टाइप कर के 5676750 या 56263 पर भेजें. कॉमर्स स्ट्रीम के लिए RJ12C <स्पेस> रोल नंबर टाइप करें और इसे 5676750 या 56263 पर भेज दें.
इस प्रकार चेक करें रिजल्ट
- चरण 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध राजस्थान 12वीं क्लास रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब छात्र-छात्राओं के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- चरण 4: यहां छात्र-छात्राएं अपना रोल नंबर समेत अन्य डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
- चरण 5: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चरण 6: छात्र इसे डाउनलोड करें.
- चरण 7: अब रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा
