पड़ोसी जनपद एटा के मिरहची थाना क्षेत्र से वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस लौट रही स्कॉर्पियो नीलगाय से टकरा कर पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेजते हुए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
ढोलना थाना क्षेत्र के ग्राम घिनौना निवासी चंद्रपाल पुत्र तेज सिंह अपने परिजनों के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर मिरहची थाना क्षेत्र मे आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने गया था। देर रात वह वापस अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही ढोलना थाना क्षेत्र के ग्राम नौगांवा के निकट पहुंचा तभी अचानक नीलगाय कार से टकरा गई। जिससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खड्डे में जाकर पलट गई। फलस्वरूप चंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका पुत्र जीतू, महेंद्र पुत्र साहब सिंह, राघवेंद्र पुत्र राजबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार दोहरे ने बताया है कि शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेजा है।
