Search
Close this search box.

ग्रीनफील्ड में कम मुआवजा पर विरोध, किसानों का प्रदर्शन

Share:

गाजीपुर से बलिया, मांझी घाट को जोड़ने के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे परियोजना के तहत कई गांवों के किसानों के प्रभावित भूमि का उचित मुआवजा निर्धारित करने की मांग को लेकर कई गांवों के किसानों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को सरजूपांडे पार्क में पूर्व विधायक राजेंद्र यादव के नेतृत्व में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सरकार को किसानों के हितों की अनदेखी करने और पूंजीवादियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने जंगीपुर से मांझी घाट तक जाने वाली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा कम दिए जाने पर आक्रोश जाहिर किया। सोमवार को सरजूपांडे पार्क में गाजीपुर से होकर बलिया के रास्ते जा रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के लिए भूमि अधिग्रहण में मुआवजा बढ़ाने जाने की मांग लेकर किसान धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि एक्सप्रेस-वे में अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा वर्ष 2015 के सर्किल रेट के आधार पर दिया जा रहा है। जबकि वर्ष 2022 में जमीन की कीमत बढ़ चुकी है। आबादी के पास, कस्बे के पास, सड़क से सटी जमीनों की कीमत दिये जाने वाले मुआवजे से दो गुने से तीन गुना तक बढ़ चुकी है। ऐसी स्थिति में जमीनों का पुर्नमूल्यांकन करके किसानों को अधिक मुआवजा देना न्यायसंगत है। वर्ष-2015 के सर्किल रेट के अनुसार जमीनों का मुआवजा 60 लाख, 70 लाख एवं 80 लाख प्रति बीघा की दर से दिये जाने का प्रस्ताव है, जबकि 2015 के बाद 7 वर्षों में जमीनों की कीमतें बढ़ चुकी हैं। अब किसानों को बढ़े दर पर 12 प्रतिशत ब्याज जोड़कर जमीनों का मुआवजा दिया जाए । पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव ने कहा कि किसानों की भूमि सड़क से सटे, कस्बा से समीप एवं आबादी के पास स्थित है उसकी कीमत और अधिक है, इनका मुआवजा पुर्नमूल्यांकन कर और अधिक निर्धारित किया जाए। बहुत से किसानों ने वर्ष 2015 से 2022 के बीच बढ़े हुए रेट से ही जमीनों की रजिस्ट्री कराई है, जो आज के सर्किल रेट से दो गुना या तीन गुना है। किसानों की मांग है कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए जनपद-गाजीपुर में अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि जो जनपद की सबसे उपजाऊ भूमि है, इसको ध्यान में रखकर पुर्नमूल्यांकन करके मुआवजा बढ़ा कर दिया जाए। प्रदर्शन के बाद किसान डीएम से मिलने जिला पंचायत सभागार पहुंचे और जिलाधिकारी को पत्रक देकर मांगे रखीं।

इस दौरान विपिन प्रधान, राजेश राय, रामबचन बिंद, बब्बन प्रधान, ह्दयनारायण, आफताब आलम, आनंद राय, आनंद प्रधान, संजय राय, महेंद्र सिंह, दिनेश राय, अमरनाथ सिंह कुशवाहा, सती राम, कुबेर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news