Search
Close this search box.

वाराणसी में कई स्थानों पर झमाझम बारिश तो कहीं बूंदाबांदी

Share:

UP के इन जिलों में आज हो सकती है झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट |  UP weather Today: may be rain in these districts of Uttar Pradesh today -

 

धर्म नगरी वाराणसी में बुधवार पूर्वाह में अचानक मौसम का तेवर बदल गया। जिले के कई स्थानों पर तेज बारिश हुई तो कहीं जगहों पर बूंदाबादी । मौसम के तेवर में बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम में आये बदलाव को देख सुबह गंगाघाटों पर तफरी करने वालों की भीड़ बढ़ गई।

वहीं ,सुबह बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी भी उठानी पड़ी। मौसम में बदलाव का संकेत मौसम विभाग ने पहले ही दे दिया था। अभी प्री मानसून आने में भी कुछ दिन शेष है। मानसून आमतौर पर 20 जून के आसपास कभी भी जिले में दस्तक दे सकता है।

विशेषज्ञों के अनुसार मानसून के आने से पहले तापमान चढ़ता ही जाएगा। गर्मी से राहत फिलहाल 20 जून के बाद ही मिल सकती है। अभी कुछ दिन तक बारिश की उम्मीद नहीं है। मौसम में आये बदलाव से वाराणसी में सुबह अधिकतम तापमान सुबह 10 बजे तक 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस,हवा की रफ्तार 08 किमी प्रतिघंटा,43 फीसदी नमी रही।

बीते मंगलवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके पहले आज सुबह वाराणसी में सुबह तीखी धूप और उमस के बाद बदली रही। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह पारा 44 डिग्री के पार जा सकता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news