सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है. केंद्र सरकार से लेकर अलग-अलग राज्यों में कई पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यहां पढ़िए कहां निकलीं सरकारी भर्तियां, कैसे करें अप्लाई.
देश में लगभग हर इंसान एक न एक बार सरकारी नौकरी करने की इच्छा जाहिर करता है. लेकिन सही समय पर भर्तियों की जानकारी न मिल पाने के चलते बहुत से लोग अच्छा मौका खो देते हैं. यहां आपको सरकारी भर्तियों से जुड़ी जरूरी डिटेल्स मिलेंगी.
इस वक्त देश के विभिन्न राज्यों से लेकर केंद्र तक में सरकारी नौकरी के लिए भर्तियां निकलीं हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB Recruitment) ने ग्रामीण विकास और पंचायत सचिव (जिला संवर्ग पदों) के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 6 जून से शुरू की जाएगी !