हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी कॉलेज के समन्वय पुरातन छात्र समिति की ओर से छह अक्टूबर की शाम को लालबहादुर शास्त्री सभागार में आयोजित कार्यक्रम सफल रहा। प्रथम पुरातन छात्र मिलन समारोह के नाम से आयोजित कार्यक्रम में वर्षों बाद फिर कॉलेज पहुंचे पुरातन छात्र एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले। कई यादें ताजा कीं। किसी ने राज्य आंदोलन में पुलिस की लाठियां खाने की यादें ताजा की तो किसी ने एनसीसी, एनएसएस, रोवर रेंजर्स के साथ ही तमाम यादें साझा की। इसमें राहुल छिम्वाल, डॉ. सुष्मिता पंत, कनक चंद समेत तमाम लोगों ने अनुभव साझा किए।
चर्चा के दौरान कृष्णा अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के सीएमडी व वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. जेएस खुराना ने कहा कि मुझे अपने शिक्षक से डांट मिली थी। उस समय वह बीएएसी की पढ़ाई कर रहे थे, जिस शिक्षक ने उन्हें डांटा। संयोग से वह उनके आगे ही बैठे थे। उन्होंने बताया कि वह क्लास में छोटे से ट्रांजिस्टर में क्रिकेट मैच की कमेंट्री सुन रहे थे, तभी उन्हें डांट मिली।
रिद्धम डांस क्लासेज की निर्देशक अंशिल वर्मा के निर्देशन में रामायण की अद्भुत प्रस्तुति ने मन मोह लिया। करीब 20 मिनट के इस नृत्य की प्रस्तुति ने चार साल से 17 साल के कलाकारों का अभिनय देखते ही बन रहा था। पुरातन छात्रों ने इस आयोजन की खूब तारीफ की।
समिति के अध्यक्ष दीपक सनवाल, सचिव डॉ. तनुजा मेलकानी, उपाध्यक्ष डॉ. कन्नू जोशी, कोषाध्यक्ष गणेश जोशी, उपसचिव जगमोहन, सलाहकार के रूप में हितेंद्र उप्रेती, डॉ अजय पांडे, चंद्र प्रकाश तिवारी, राकेश कुमार जैन, परगाई के अतिरिक्त संरक्षक हल्द्वानी के मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला, नारायण पाल, डॉ. केदार पलड़िया आदि ने कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना योगदान दिया।
मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन को बेहतर बनाने के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही कॉलेज के विकास व छात्र-छात्राओं को कौशल विकास में दक्ष बनाने के लिए की बात कही।
हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कॉलेज से उनका इमोशनल लगाव है। वह हमेशा छात्र-छात्राओं के बीच रहते हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए खड़े रहते हैं। उन्होंने आयोजन कमेटी को बधाई दी।