Search
Close this search box.

सारथी समिति ने पॉलिथीन हटाओ-जीवन बचाओ अभियान के तहत बांटे झोला

Share:

पर्यावरण संरक्षण) हल्द्वानी-@_ सारथी फाउंडेशन ने चलाया पॉलिथीन हटाओ अभियान,  लोगों को किया जागरूक ।। - Uttarakhand City News

सारथी फाउंडेशन समिति ने पर्यावरण जनजागरण अभियान के तहत पॉलिथीन हटाओ जीवन बचाओ अभियान चलाया। समिति ने हल्द्वानी के ऊंचापुल स्थित 47 वर्ष पुरानी ग्रामीण श्रीरामलीला कमेटी के मंच से रामलीला कमेटी के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों को सारथी थैला भेंट किया गया।

इसके लिए श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र दुर्गापाल ने सारथी फाउंडेशन समिति के संस्थापक संयोजक नवीन पन्त, ज्ञानेंद्र जोशी, मधुकर श्रौत्री, नीलू नेगी, मनीष पन्त, राजेश भारद्वाज का आभार जताया और पॉलिथीन हटाओ अभियान की सराहना की। संचालनकर्ता पार्षद व रंगमंच इंचार्ज प्रमोद पन्त ने लोगों से पॉलिथीन का प्रयोग न करने का आह्वान किया। सारथी संस्था ने मंच पर कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सारथी झोला भेंट किया। इस मौके पर श्रीराम लीला कमेटी अध्यक्ष के अलावा महामंत्री कमल ढोडियाल, व्यवस्थापक तरुण नैनवाल, संरक्षक भुवन चंद्र भगत, संरक्षक भोला भगत, कोषाध्यक्ष कौसतुभानंद जोशी, मनीष आर्या सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news