Search
Close this search box.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते नहीं मिल रहा डेंगू मरीजों को बेहतर इलाजः सुनील सेठी

Share:

प्रदर्शन करते हुए

महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने खड़खड़ी में डेंगू के मरीजों के इलाज में हो रही लापरवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए सड़कों पर उतरकर रोष जताया।

सुनील सेठी ने कहा कि एक मात्र मेला अस्पताल में रोजाना डेंगू के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से पहले तो डेंगू की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए, अब मरीजों की संख्या बढ़ने पर मरीजों को बेहतर इलाज देने में स्वास्थ्य विभाग लाचार साबित हो रहा है। जिसका मुख्य कारण स्टाफ की कमी है। इस कारण रात्रि में प्लेटलेट्स लेने मरीजों को देहरादून, रुड़की के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। शहर से लेकर देहात तक डेंगू पैर पसार रहा है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी बनती थी कि वो मरीजों की संख्या बढ़ता देख पहले से मुख्य सचिव को अवगत कराते जिससे स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाती और मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में महंगे इलाज को मजबूर न होना पड़ता, लेकिन बढ़ती महंगाई की मार झेल रहा आम इंसान महंगे इलाज को भाग रहा है, जो कही न कही स्वास्थ्य प्रणाली की पोल खोलता है।

सेठी ने कहा कि अभी बारिश के रुकने के बाद इस ओर अगले माह डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। जिसकी रोकथाम और बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है। इससे जनता को सस्ते में बेहतर इलाज मिल सके। अगर जल्द व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news