Search
Close this search box.

भदोही अग्निकांड में आठवीं मौत: महिला ने तोड़ा दम, एक ही परिवार में चौथी मौत से मचा कोहराम

Share:

भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई। शुक्रवार की सुबह ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान सीमा (40) की मौत हो गई। बारी गांव निवासी सीमा अग्निकांड में मारे गए सुजल की मां है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

औराई अग्निकांड में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार की सुबह सीमा पत्नी स्वर्गीय अवधेश ने भी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सीमा मृतक हर्षवर्धन उर्फ सूजल की मां है। इसके पहले इसी परिवार में पूर्व प्रधान जया देवी, उनका पोता सूजल और नवीन की मौत हुई थी। अब एक और मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

अस्पताल में भर्ती लोगों के परिजन से बात करते भदोही के डीएम और एसपी
बता दें कि औराई में दो अक्तूबर की रात दुर्गा पूजा पंडाल के अंदर चल रहे शो के दौरान लगी आग से 77 लोग झुलस गए थे। इस घटना में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। अभी कई अन्य लोग वाराणसी में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा, जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डॉ. अनिल कुमार लगातार मरीजों का हाल-चाल ले रहे हैं।

मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। इसी कड़ी में गुरुवार को आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया। जिलाधिकारी ने इन टीमों को इस घटना में झुलसे लोगों की निगरानी का निर्देश दिया है। डीएम ने वाराणसी में भर्ती मरीजों की निगरानी के लिए मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह और जिले में भर्ती मरीजों के लिए एडीएम न्यायिक शिवनारायण सिंह को नोडल अधिकारी बनाया है।

भदोही अग्निकांड
पंडाल में ढोल बजा रहा था  राममूरत गौतम
हादसे के चार दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ने वाले सहसेपुर खरका निवासी राममूरत गौतम ढोल बजाने का कार्य करते। सोमवार रात भी जब पंडाल में आग लगी थी तो उस वक्त आरती के दौरान राममूरत गौतम ढोल ही बजा रहे थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा है।

झुलसे लोगों के बेहतर इलाज के लिए 8 लाख 95 हजार जारी

पूजा पंडाल में आग की घटना में झुलसे लोगों के बेहतर इलाज के लिए जिलाधिकारी ने इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष के तौर पर आपातकालीन फंड से धनराशि उपलब्ध कराई है। वाराणसी, प्रयागराज व भदोही के अस्पतालों में उपचार के लिए पहली किस्त के रूप में आठ लाख 95 हजार रुपये दिए गए हैं।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news