कड़ी सुरक्षा के बीच मऊ शहर के शाही कटरा के मैदान में ऐतिहासिक भरत मिलाप सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान जैसे ही चारों भाइयों का मिलन हुआ। मौजूद लोगों के जय श्री राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
भरत मिलाप में प्रभु श्री राम अपने भाई लक्ष्मण और सीता के साथ 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या लौटे। वहीं उनके भाई भरत और शत्रुघन उनकी राह देखते रहे। प्रभु के आगमन की सूचना हनुमान जी ने भरत को दी।
प्रभु श्री राम ने अपने पुष्पक विमान से भाई लक्ष्मण के साथ दौड़ते हुए अयोध्या में प्रवेश किया। और भरत और शत्रुघन को गले से लगाया। इस नैनाविराम दृश्य को देखकर हर किसी की आंखें भर आईं।
रामलीला देखने वालों ने जयकारे लगाए। वहीं लीला देखने देखने पहुंचीं महिलाओं ने प्रभु श्री राम सहित सभी का आशीर्वाद लिया। भरत मिलाप में भाजपा नेता अरिजीत सिंह ने अखाड़ों के संचालक सहित विमान को ले जाने वालों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी अरूण कुमार और एसपी अविनाश पांडेय मौजूद रहे। रामलीला मेला समिति के भरत लाल राही और सजंय वर्मा ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया।
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ,पीएसी,और पुलिस मौजूद रही।