Search
Close this search box.

इस नवरात्रि कुट्टू की पकौड़ी की जगह ट्राई करें चटपटे अरबी के कोफ्ते

Share:

  • अरबी- 250 ग्राम
  • कुट्टू का आटा- 3 टी स्पून
  • हरी मिर्च- 1
  • अदरक- आधा इंच
  • अजवाइन- 1 टीस्पून
  • सेंधा नमक- स्वादानुसार
  • तेल- तलने के लिए

 

अरबी के कोफ्ते के साथ चटनी बनाने के लिए:

 

  • पुदीने के पत्ते
  • दही- 100 ग्राम
  • खीरा- 50 ग्राम

अरबी के कोफ्ते बनाने की आसान विधि:

 

  • अरबी के कोफ्ते बनाने के लिए सबसे पहले अरबी को उबालकर उसके छिलके निकालकर अलग रख लें।
  • इसके बाद उसमें सभी सामग्री डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • ध्यान रखें, कोफ्ते बनाते समय अपनी हथेलियों में तेल जरूर लगा लें ताकि कोफ्ते का मिश्रण आपके हाथों से चिपके नहीं।
  • इन कोफ्तों को अपने मनपसंद आकार में शेप देकर एक पैन में थोड़े से तेल में गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।
  • कोफ्ते के लिए चटनी तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कपड़े में दही बांधकर लटका दें ताकि उसका पानी निकल जाए।
  • पुदीने की पत्तियां और खीरा काटकर दही में मिला लें।
  • कोफ्ते के लिए चटनी भी बनकर तैयार है।
  • आप इस चटनी के साथ अरबी के कोफ्ते का मजा नवरात्रि व्रत के दौरान ले सकते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news