यूपी के मिर्जापुर जिले में अवैध खनन की शिकायत पर जांच करने पहुंचे वन विभाग के दरोगा को खनन माफियाओं ने तमंचा सटाकर धमकाया। उन्होंने किसी तरह भागकर जान बचाई। विंध्याचल थाने में तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल किया। इसके बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तो मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
वन दरोगा विंध्याचल सेक्शन पंच बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि रविवार सुबह 10 बजे अवैध खनन की सूचना पर वन क्षेत्र बघरा तिवारी पहुंचे। थोड़ी ही देर में वहां हनुमान सिंह निवासी महुआरी कला थाना विंध्याचल अपने पांच-छह अज्ञात साथियों के साथ पहुंचा। गालीगलौज करते हुए तमंचा सटा कर जान से मारने की धमकी दी। दरोगा ने कहा कि किसी तरह से अपनी जान बचाकर वापस आया।
इसके बाद शाम पांच बजे मोबाइल पर हनुमान सिंह का कॉल आया। फोन उठाते ही गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना से घबराए दरोगा ने विंध्याचल थाने में तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने मामले में टालमटोल किया। बाद में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।