पुलिस की अपराध शाखा ने हत्या प्रयास व लूट मामले में वांछित 10 हजार रुपये के इनामी बावरिया गैंग के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ के गांव झाबा अटेरना निवासी बादल के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि इन मामलों का यह आखिरी आरोपित है जबकि बाकी आरोपित पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने इस संबंध में इस वर्ष उकलाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में पांच जनवरी को हुए उक्त हत्या प्रयास व लूट मामले में यह केस दर्ज किया था।
डीएसपी कप्तान सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पकड़ा गया आरोपित 10 हजार रुपये का इनामी शातिर अपराधी है और पढ़ा-लिखा नहीं है। गांव दौलतपुर में वारदात करने के बाद आरोपित मोटरसाइकिल पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के एटा चला गया और पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से अपने ठिकाने बदलता रहा। आरोपित ने अपना मोबाइल फोन व सिम कार्ड कहीं रास्ते में फेंक दिया था। लूटी गई धनराशि में से आरोपित के हिस्से में 12 हजार रुपये आए थे। आरोपित बुधवार को अपनी रिश्तेदारी में रहनखेड़ी जा रहा था कि बस स्टैंड हिसार के पास से सीआईए हिसार की टीम ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपित बादल व इसके साथियों पर जिला सिरसा व बहादुरगढ़ में कई केस दर्ज हैं। आरोपित ने अपने साथियों सहित कालांवाली जिला सिरसा व बहादुरगढ़ में चोरी, लूट की वारदात के दौरान हत्या की थी।
डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है। आरोपित को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले अंबेडकर नगर, एटा, उत्तर प्रदेश निवासी दिनेश उर्फ जितेंद्र उर्फ झूडी, बोकली जिला भरतपुर राजस्थान निवासी राजकुमार उर्फ विशाल उर्फ रिशलू, एटा उत्तर प्रदेश निवासी नरेश उर्फ पप्पू, नांगल तेजू जिला रेवाड़ी निवासी विनोद उर्फ सोनू और संजय को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।