उपायुक्त उत्तम सिंह ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सप्ताह में दो दिन पटवारियों का हलका (गांव) में बैठना निश्चित करें। उन्होंने कहा कि पटवारी के मौजूद रहने से ग्रामीणों को विभाग से संबंधित कार्य करवाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उपायुक्त उत्तम सिंह गुरुवार को हिसार के पटवार भवन में नंबरदारों को मोबाइल फोन वितरित करने के उपरांत पटवार भवन एवं पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पटवारी सप्ताह में दो दिन निर्धारित करके गांव में बैठकर राजस्व विभाग से संबंधित कार्य करेंगे, ताकि ग्रामीणों को अपने कार्य करवाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। पटवार भवन में ब्लॉक लगवाने तथा सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनवाने के भी उन्होंने निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार द्वारा नंबरदारों को विभाग से संबंधित कार्य करवाने के साथ-साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए मोबाइल फोन वितरित किए गए हैं। जिले के लगभग 777 नंबरदारों को मोबाइल फोन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने विभिन्न गांवों से आए हुए नंबरदारों एवं मोबाइल वितरण करने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की।